कानफाडू सायलेसर हाईस्पीड बाइक बन रही नगरवासी के लिए परेशानी
अलीराजपुर नगर की सड़कों पर दौड़ी रही हाईस्पीड बाइक लोगों के लिए परेशानी बन गई है। सुबह से लेकर शाम तक नगर की सड़कों पर दौड़ रही जिससे लोग परेशान हैं।
नगर में पिछले कुछ समय से बिना साइलेंस और तीन सवारी बाइक बेख़ौफ़ घूम रहे है। जिस्से शहर के लोगों के लिए परेशानी बन गई है। सुबह से लेकर रात तक इस तरह की बाइक सड़कों पर देखी जा रही है। शहर की सड़कों पर जहां कहीं भी भीड़ भाड़ होती है। तेज रफ्तार और बिना साइलेंस की बाइक चला रहे है। जिसकी आवाज सुनकर सड़क पर चलने वाले लोगों में कई बार डर जाते है। जिसके चलते कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं। शहर के एमजी रोड के अलावा वेंकटेश्वर मार्ग, मुर्गी बाजार, माली मोहल्ला, वेंकटेश्वर मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, पेट्रोल पंप मेन मेन रोड टॉकीज चौराहा बस स्टैंड सौरवा नाका का उमराली रोड नानपुर रोड हॉस्पिटल रोड, नगर की कालोनियों और आसपास इस तरह की बाइक देखी जा रही हैं। नगर में अनेक वाहन ऐसे है। जिन पर स्टाइलिस्ट नंबर अंकित पुलिस द्वारा तमाम अभियान चालने के बावजूद धरातल पर बाइक सवारों द्वारा नियम कायदे ताक में रखकर गाड़ियों को बेइंतहा तेज गति से चलाते हैं। युवा वर्गों में तेज गति से बुलेट चलाने की होड़ सी मची हुई है इसके कारण शहर में अप्रिय स्थिति का कारण बन सकती है।बुलेट के सायलेंसर ऐसे बनाए गए हैं।जो ध्वनि प्रदूषण करते हैं। शहर में दौड़ने वाली बुलेट व पल्सर गाड़ी अधिकतर बगैर नंबर की है।इसमें ऐसा नहीं है कि सिर्फ आम पब्लिक बैगर नंबर की गाड़ी चलाती है।अधिकतर गाड़ियों पर अपना नाम या स्टाइल में लिखे नंबर होते हैं। जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रशासन सख्त नहीं है। नगर की सड़कों पर तेज गति से चल रहे वाहन आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। इससे अब तक कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से कुछ का इलाज अभी भी अस्पतालों में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालकों के साथ सख्ती से पेश नहीं आ रही है। नगर की सड़कों पर अधिकतर वाहनों को तेज गति से चलते हुए देखा जा सकता है और दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट और तीन सवारियां बिठा कर चलने वाले दोपहिया वाहन ज्यादातर हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई बाइक सवार जब तीन सवारियां बिठाकर बाइक चलाते हैं तो उस समय बाइक को नियंत्रण करना मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से ज्यादातर दुर्घटनाएं हो रही हैं। नगर की सड़कों पर ज्यादातर नाबालिगों को तेज गति से बाइक चलाते देखा जा सकता है न ही इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और कई बार सड़कों पर पैदल चलने वाले आम लोगों को भी इनकी वजह से परेशान होना पड़ता है। खासकर के युवाओं को भीड़भाड़ वाली जगह पर फर्राटे से दोपहिया वाहन दौड़ आते हुए देखा जा सकता है। इन तेज गति से चल रहे बाइकर्स ने तो चलना ही मुश्किल कर दिया है। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस को चाहिए कि इसका संज्ञान ले और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों तथा बाइकर्स पर कार्रवाई करें, जिससे नगर की सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आए।