बड़ी धूम-धाम से मनाया 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक
अलीराजपुर में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक का दिन समाज जन बड़े उत्साह में दिखे प्रातः से ही मंदिर में दर्शन वंदन पूजन प्रभु की आरती पूजा पाठ पश्चात सुबह 10:00 भगवान का वरघोड़ा निकाला गया जिसमें सभी समाज जन श्वेत वस्त्र धारण किए हुए एवं महिलाएं विभिन्न मंडल की वेशभूषा धारण किए हुए आगे आगे बैंड की धुन पर समाज जन नारे लगाते हुए भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो ,जब तक सूरज चांद रहेगा महावीर तेरा नाम रहेगा, त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की ,जैसे नारे लगाते हुए समाज जन बड़े उत्साह से जैन मंदिर प्रांगण से बस स्टैंड होते हुए रणछोड़राय मार्ग तिराहे पर गरबा की धुन पर गरबा नृत्य किया आगे बढ़ते हुए स्टेट बैंक हाट गली होकर मल्लिनाथ जैन देरासर पर पहुंच कर वर घोड़े का समापन हुआ पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन श्री हेमेंद्र सूरी भवन में किया गया पश्चात दोपहर में भगवान की पूजा पढ़ाई गई एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, गोशाला में गायो को चारा गुड खिलाया गया सायंकाल मंदिर जी में आरती एवं रात्रि में भाव भक्ति पूर्ण भक्ति का आयोजन रात्रि में मंदिर जी में रखा गया है