Ad 1

बीजेपी के स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर- चंद्रशेखर आजादनगर विधानसभा जोबट क्रमांक 192 के चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा एवं बरझर मंडल में आगामी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई।सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर स्थापना दिवस मंडल स्तर पर मनाने के लिए पब्लिक स्कूल कालिया वाव और सामुदायिक भवन बड़झर में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि माननीय निगम मंडल के अध्यक्ष एवं केवट मंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक माननीय माधव सिंह डावर की अध्यक्षता में संपन्न हुई साथ ही श्री माधौसिंह डावर(दादा ) को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन टैक्स फोर्स की टीम में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

उक्त उपाधि मिलने पर दादा को बधाई देते हुए जिले के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष माननीय श्री मकु परवाल जी भाभरा ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह डावर जी मंडल के अध्यक्ष मनीष शुक्ला जी बरजर मंडल के अध्यक्ष हिम सिंह बारिया जी पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोंटी डावर जी युवा मोर्चा के जिले के महामंत्री नरेंद्र परमार जी सभी सुरेश माहेश्वरी जी शैलेश जीखोजेमा वोरा जी पार्षद गण सरपंच गण जनपद सदस्य गण जिला पंचायत के सदस्य गण तड़वी पटेल सारे युवा साथी और बूथ स्तर के सभी जांबाज सिपाही के साथ आज 4 अप्रैल को यह रणनीति बनाई गई है कि 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस है जो भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाने के साथ माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की के संबोधन को लोगों को लिंक के जरिए सभी को अवगत कराना है और 2023 के मिशन में अभी से कमर कस कर लगना है हमारा प्रत्याशी सिर्फ कमल का फूल होगा हमारा। फूल जीतना है तो हमारे विधायक जीतेगा हमारी विधायक जीतेगा तो हमारी सरकार जीतेगी इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी का नारा लगा और भारत माता की जय करके इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |