प्रदेश में कांग्रेस का माहौल, जनता के सहयोग से सरकार बनना तय- पूर्व मंत्री बच्चन
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बुधवार को मप्र के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बनाने के उद्देश्य से वचन-पत्र मे शामिल करने के लिए जिले के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ से विचार-विमर्श किया गया | बैठक में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर अलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा सीट पर विजय होने का संकल्प दोहराया |बैठक मे विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़, सह प्रभारी मधु हीरोडकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर, नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं जिलेभर के कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी,कार्यकर्तागण, पंच-सरपंच सहित मंडलम-सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे |
एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर दिया जोर
स्थानीय पटेल कृषि फार्म हाउस पर आयोजित बैठक में जिले के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं जनहित के मुद्दों से अवगत कराते हुवे कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने का आग्रह किया | बैठक को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री बाला बच्चन ने कहा की आज देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है | केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार से किसान, दलित, आदिवासी, युवाजन सहित आमजन परेशान है | आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस का अच्छा माहौल चल रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है | उन्होंने कहा की बैठक का उद्देश्य है कि कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में घोषणा-पत्र में क्षेत्रवार एवं जिलेवार बैठक आयोजित कर रायशुमारी कर विचार-विमर्श किया जा रहा है | उनके विचार-विमर्श को प्रदेश कांग्रेस के घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा | पूर्व मंत्री बच्चन ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर खेती के लिए किसानों को बिजली मुफ्त, सो यूनिट के सो रूपये, लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रत्येक महिला को पंद्रह सो रूपये, रसोई गैस सिलेंडर पांच सो रूपये दिए जाएंगे, किसानो के कर्ज माफ किए जाएगे तथा आवास योजना की राशि बढ़ाकर एक समान की जाएगी |विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणावीर है, वह जहां भी जाते हैं घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं | मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की लेकिन आज तक पूरी नहीं हो पाई है | पिछले दरवाजे से आने वाली भाजपा सरकार की इस बार रवानगी तय है | पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कांग्रेस संगठन की सक्रियता एवं मजबूती पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए | पटेल ने कांग्रेसजनो से अपील करते हुवे कहा की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव और फलिए-फलिए तक पहुचाए | युवा नेता विक्रांत भूरिया ने कहा की भाजपा के राज में आमजनता के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारी भी परेशान हाल है | भाजपा सरकार षड्यंत्र रचकर कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाने का काम कर रही है | लेकिन मैं युवाओं से अपील करता हूं कि एकजुट होकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देवें |
बैठक को जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभु राठौड़, सह प्रभारी मधु हीरोडकर, नपा अध्यक्ष सेना पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुवे नेताओ और कार्यकर्ताओ से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पार्टी संगठन की मज़बूती के लिए जुट जाने का आह्वान किया |
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, जिपं सदस्य हजरीबाई अजनार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षगण कमलेश पचाया, लईक भाई, पारसिंह बारिया, हरदास भाई, भुरू अजनार, कमरू अजनार, हरीश भाभर, ज्ञानसिंह मुजाल्दा, कैलाश चौहान, उषान गरासिया, युवा नेता मोनू बाबा, संतोषीलाल जैन, सिराज भाई पठान, डॉ. एएम शेख, सानी मकरानी, राजेंद्र टवली, सुरेश सारड़ा, तरुण मंडलोई, मुकेश गुप्ता, भरत यादव, जीतू अजनार, सुनील खेडे, अजहर चंदेरी, सोनू वर्मा, दिलीप पटेल, सुरेंद्र चौहान, धनसिंह चौहान, मनीष चौहान, ईरफान मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता, पंच-सरपंच उपस्थित थे |