Ad2
Banner1

शास. महाविद्यालय में भूतपूर्व विद्यार्थी संगठन की नवीन कार्यकारिणी गठित, राजेश राठौर अध्यक्ष और विक्रम सेन सचिव चुने गए 

अलीराजपुर :– शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में भूतपूर्व विद्यार्थी संगठन की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें महाविद्यालय के विकास से संबंधी कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई तथा विकास कार्या को गति देने हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें राजेश राठौर अध्यक्ष, पुनम सोमानी उपाध्यक्ष , विक्रम सेन सचिव, राकेश चौहान कोषाध्यक्ष , दीपक दीक्षित संयुक्त सचिव मनोनीत किग गए । साथ ही बालकृष्ण गुप्ता एवं भगवती प्रसाद जायसवाल, रमणसिंह सोलंकी को संरक्षक, जवाहर कोठारी व वीरेन्द्र गुप्ता मार्गदर्शक, संतोष थेपड़िया यथा ओमप्रकाश राठौर को सदस्य बनाया गया वहीं कृष्णकांत बेड़िया मिडिया प्रभारी नियुक्त किए गए।

महाविद्यालय में विकास कार्याे व पूर्व विद्यार्थियों से सहयोग प्राप्त करने हेतु भूतपूर्व विद्यार्थी संगठन का खाता कैनरा बैंक में खोले जाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर श्री राजेश राठौर ने कहा कि सदस्यता फार्म के माध्यम से महाविद्यालय में पूर्व में अध्ययनरत रहें विद्यार्थी को इस संगठन से जोड़ा जा सकता है। सचिव विक्रम सेन द्वारा महाविद्यालय के पूर्व छात्रों हेतु सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से भी आपस में जोड़ने तथा कालेज परिसर में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। समिति ने यह भी निर्णय लिया की अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष अपनी और से 1100-1100 रू. एकत्र कर केनरा बैंक में खाता खुलवाकर नए प्रोजेक्ट हेतु सहयोग का शुभारंभ करेगें। खाते का संचालन अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा किया जावेगा। इस असवर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. श्रीमती कल्पना बारिया द्वारा महाविद्यालय परिवार को सहयोग प्रदान करने हेतु समिति आभार माना। पश्चात कालेज परिसर में नवीनतम कार्यों के लिए समिति पदाधिकारियों के साथ ही प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो.मीना सोलंकी, प्रो.रमेश भिण्डे, प्रो. राकेश अवास्या अमित जोशी उपस्थित रहें।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |