मछली पकड़ने गया युवक तालाब में डुबा 24 घंटे बाद भी बचाव दल के साथ खाली
अलीराजपुर/आम्बुआ थाना अंतर्गत ग्राम देकालकुआं के पूर्व सरपंच निवासी बावड़ी का पुत्र अपने साथियों के साथ तालाब में मछली पकड़ने गया था जिसकी तालाब में डुबने की जानकारी मिली है मगर उसका शव काफी खोजबीन के बाद भी शाम 4-30 तक नहीं मिला था पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजुद है जवान मोटर बोट के माध्यम से खोजने में जुटे हैं।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार बावड़े। निवासी पूर्व सरपंच ढुडिया भील ने बताया कि उसका लड़का खामूसिंह 20 वर्षीय 14 अप्रैल की दोपहर समीप ग्राम झीरण-जवास के मध्य बने तालाब में अपने दो साथियों के साथ मछली पकड़ने गया था और तालाब में डूब गया ऐसी सूचना शाम को उसके साथ गए युवाओं ने दी जिसके बाद ग्रामीणों ने खोजने का प्रयास किया नहीं मिलने पर पुलिस विभाग को सूचना दी गई थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल घटनास्थल पर पहुंचे तथा जिले से बचाव दल को बुलाकर जिन्होंने सुबह 7 बजे से मोटर बोट के माध्यम से काटा डालकर तालाब में शव की तलाश की मगर घंटों की मशक्कत के बाद भी शव नहीं मिल पाया समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी है 24 घंटे उप्पर होने को आए पर अभी तक कुछ पता नहीं चला।