भाबरा में 30 अप्रैल 2023 को बिरसा ब्रिगेट प्रमुख सतीश पेंदाम महाराष्ट्र एवं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण उत्तरप्रदेश सहित कई राज्य के प्रवक्ता होंगे सम्मिलित
अलीराजपुर:- देसिंह भाबर की धरती भाबरा में आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी एवं सर्वसमाज के जन सहयोग से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी दादा परथी जादव की एक साथ त्रिमूर्तियों की गाता स्थापना की जा रही है।जिसके सम्बन्ध में कृषि उपज मंडी भाबरा में आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की फाइनल बैठक आयोजित किया गई है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिरसा ब्रिगेट के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनयर सतीश पेंदाम महाराष्ट्र,भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण उत्तरप्रदेश,जयस प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी सहित मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा, भारतीय ड्रायबल टाइगर सेना के संस्थापक छोटू भाई वसावा गुजरात,बंसन्त गरासिया राजस्थान,केतन बामनिया गुजरात,रमेश डावर गुना मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के प्रवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित होकर समाज जन को संबोधित करेंगे।जिसके सम्बन्ध में तैयारियां जोर शोर से चल रही है।