अलीराजपुर के लोगों के लिए जरुरी खबर: रविवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों की बिजली रहेगी बंद, 11 बजे तक होगी कटौती
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर:- आलीराजपुर 11केव्ही (टाउन) फीडर का प्रीमानसून मेन्टनेन्स कार्य होने से रविवार को दाहोद नाका, झंडा चौक, तालाब फलिया, बोरखड, बोहरा बाखल, एमजी रोड, चांदपुर नाका, पंचेश्वर मार्ग, सांई सिटी, भगतसिंह मार्ग, शिवाजी मार्ग, डॉन बास्को रोड, सोरवा रोड, सुभाष मार्ग, पुरानी कलाली, हॉस्पिटल रोड व अन्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि शटडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।