Ad2
Banner1

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा अलीराजपुर में सत्र 2023-2024 के नवीन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी प्रारंभ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱7869717495

सोण्डवा:- माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा अलीराजपुर में दिनांक 15/5/2023 को सत्र 2023-2024 के नवीन प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालयीन बैठक का आयोजन किया गया l उक्त बैठक में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा ने महाविद्यालय की प्रवेश समिति के सदस्यों से नवीन प्रवेश, सत्यापन, सी. एल. सी. चरण,राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विषय चयन आदि से जुड़ी बातों पर चर्चा की तथा दिनांक 11/5/2023 को आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश के द्वारा भोपाल में “सत्र 2023-2024 ऑनलाइन प्रवेश एवं सत्यापन प्रक्रिया” विषय पर आयोजित कार्यशाला से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये l

ताकि प्रवेश प्रक्रिया आसान हो और विद्यार्थियों को लाभ मिले l ज्ञातव्य रहे की मध्यप्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्प सेंटर की तरह कार्य करते है l जिनके माध्यम से इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश संबंधी अपनी समस्याओं का समाधान अपने नजदीकी महाविद्यालय पर ही प्राप्त कर सके l उक्त बैठक में प्रो. नीलम पाटीदार, प्रो. राजेश बारिया, डॉ. मुकेश अजनार, प्रो. सायसिंग अवस्या, प्रो. तबस्सुम कुरैशी, प्रो. कनु बडोले एवं श्री मोहन कुमार डोडवे उपस्थित रहे l

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |