Ad 1

दो दिन बाद 2 किलोमीटर दुर मिला हर्ष शर्मा का शव, गुजरात पुलिस कर रही है इन्वेस्टीगेशन

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

16 मई को बोडेली के समीप नर्मदा नहर में कूदकर खुदकुशी करने वाले कट्ठीवाड़ा के हर्ष शर्मा का शव आज सुबह पानी के बहाव ने नहर के किनारे पर लाकर छोडा है जिस स्थान से हर्ष ने छलांग लगाई थी उस जगह से 2 किलोमीटर दुर शव बरामद हुआ है ।जानकारी के अनुसार हर्ष जहाँ से नहर कूदा था वहां से 2 किलोमीटर दूर उसका शव नहर में किनारे पर तैरता हुआ दिखाई दिया। अब गुजरात के संबंधित थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच करेगी गौरतलब है कि सुसाइड के पहले हर्ष ने सुसाइड वीडियो जारी कर बताया था कि वह आत्महत्या करने के लिए आज अपने जन्मदिन पर मजबूर हो रहा है और उसे के लिए मजबूर करने वाले उसके अपने बहन और बहनोई है हर्ष का यह सुसाइड वीडियो उसने फेसबुक Live किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा।

अब सवाल यह उठ रहा है की पुलिस वायरल विडियो के आधार पर मरने के लिए प्रताड़ित करने वाले बहन और बहनोई पर कार्यवाही करती है या फिर नहीं फिलहाल ये जांच के बाद का विषय है।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |