Ad 1

जोबट पुलिस द्वारा कन्‍या स्‍कूल मे हुई चोरी का किया पर्दाफाश, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर स्‍कूल से चुराया गया सामान बरामद किया गया

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

घटना दिनांक 16.05.2023 को शासकीय कन्‍या उ.मा.वि.जोबट के प्राचार्य श्रीमती दुर्गावतीसिंह द्वारा थाना जोबट मे सूचना दि गई थी, कि दिनांक 12.05.23 को दरमियानी रात्रि मे अज्ञात चोरो ने कार्यालय शा.कन्या उ.मा.वि.जोबट जिला अलिराजपुर (म.प्र) के प्राचार्य कक्ष का ताला तोङकर 02 नग कम्प्युटर सेट( इनोवा कंपनी), 01 नग केनन कप्पनी प्रिटर, माउस, इन्टरनेट, सेटअप बाक्स (राज केबल) एवं फुल साईज 32 इंच की एल.जी.कंपनी की स्मार्ट टी.वी स्पीकर सहित सामान चुरा कर ले गये हैं, जिसकी सूचना पर थाना जोबट में अप.क्र. 229/2023 धारा 457,380 भादवि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया तथा घटित घटना के अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय देवडा के अधीनस्‍थ टीम का गठन किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा गठित जोबट पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु गंभीरता से प्रयास करने के परिणामस्‍वरूप दिनांक 17.05.23 को मुखबीर से सूचना मिली कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्दालय जोबट में चोरी करने वाले अज्ञात बदमाश कस्‍बा जोबट में ही रहते है, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये स्‍थान से दो व्‍यक्तियों से पूछताछ कि गई, जिनके द्वारा जोबट कन्‍या स्‍कूल की वारदात करना स्‍वीकार किया गया। जोबट पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार दोनों आरोपियों से उक्त अपराध में चोरी किया गया सामान दो कम्प्यूटर, एक प्रिन्ट व एक सेटअफ बाक्स तथा एक एल.जी. कम्पनी की एल.ई.डी. 42 इन्च की दो स्पीकर छोटे इस प्रकार कुल किमती 1,32,000 रूपये का जप्‍त करने में सफलता प्राप्‍त हुई है। दोनों आरोपियो को जोबट पुलिस द्वारा माननीय न्‍यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्‍यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. विजय कुमार देवडा, उनि शंकरसिह जमरा, आर. 453 मनीष व आर.523 चेनसिह आर.122 लेखराम आर.74 गजेन्द्र की अहम भूमिका रही है।

महिला की सर कटी लाश मिलने से फैली सन सनी पुलीस जुटी पहचान मे, फिलहाल अज्ञात है।     |     आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने डिप्टी कलेक्टर श्रुति भयडिया का किया सम्मान।     |     आंगनवाडी सुपरवाइजर की नियुक्ती को लेकर अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने मे बड़ी चूक,कार्यकर्ताओ के भविष्य के साथ खिलवाड़।     |     लोक अधिकार मंच अलीराजपुर का एक ही नारा है कुपोषण मुक्त गांव हो हमारा, सोंडवा ब्लॉक कमिटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न।     |     कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।     |     सय्यद अबुल हसन बाबा का 83 वा उर्स 2 व 3 फरवरी को, मशहूर फनकार जुनेद सुल्तानी पेश करेगे सुफियाना कलाम।     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |     14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     एमपी पीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम हुआ जारी जिले के पाँच युवा बने ऑफिसर     |