युवक ने नर्मदा नहर में कूदकर की खुदकुशी, खुदकुशी के पहले का लाईव विडियो देखें
अखलाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
🎥 यहां क्लिक कर के लाइव वीडियो देखें🎥
अलीराजपुर-कट्ठीवाड़ा की अंशुल विद्या मंदिर के संचालक हर्ष शर्मा ने आज दोपहर फेसबुक पर Live आकर कथित सुसाइड नोट वीडियो जारी किया और थोडी ही देर बाद गुजरात के बोडेली स्थित नर्मदा नहर में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने मौके पर रोकने का प्रयास किया लेकिन नहीं रोक पाये..गहरी नर्मदा नहर में अब हर्ष शर्मा की तलाश का अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि हर्ष शर्मा विवाहित है और एक बेटा भी। बताया जा रहा है कि अपने जन्मदिन के दिन ही हर्ष ने इस काम को अंजाम दिया। वायरल वीडियो में हर्ष की पत्नी ने कॉमेंट की जिसमे लिखा है कि तुम जहाँ भी हो प्लीज ऐसा कदम मत उठाओ वापस घर आ जाओ वरना में आरंश(हर्ष का बेटा) के साथ मर रही हु ।
वायरल वीडियो के आधार हर्ष ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने जीजा गौरव धारीवाल और करिश्मा धारीवाल निवासी कूक्षी जिला धार को ठहराया है। हर्ष किसी पारिवारिक विवाद से परेसान था जिसके चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खबर लिखे जाने तक बोडेली नहर में शव की तलाश जारी थी।