Ad 1

शंकाप्रद स्थिति मे मौत को लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता पटेल को सौंपा ज्ञापन, पटेल ने एसपी से मामले की जांच की मांग की

अलीराजपुर । जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर अंतर्गत ग्राम किलाना तड़वी फलिया के ग्रामीणों ने शंकाप्रद स्थिति मे एक व्यक्ति की मौत को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल से चर्चा कर मामले से अवगत कराते हुवे एक ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की । श्री पटेल ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह से चर्चा कर न्याय दिलाने की हरसंभव मदद करेंगे ।

क्या है ज्ञापन में

ग्राम किलाना के अजेसिंह पिता वेस्ता चौहान ने सोपे गए ज्ञापन में बताया की मेरे भाई मांगीलाल चौहान कि विगत दिनों आकस्मिक और शंकाप्रद मौत हो गई थी | इस मामले मे जाँच को लेकर हमने कल एसपी साहब को भी ज्ञापन सौंपा है ।अजेसिंह ने बताया की मै मतृक मांगीलाल का बड़ा भाई हूँ, घटना दिनांक 9/5/2023 समय रात्रि 8 बजे घटना स्थल आम्बी की है। घटना दिनांक मेरा भाई प्रकाश के साथ मोटर सायकल से अपनी ससुराल रजितगढ़ जोबट तहसील से सुबह 9:10 बजे करीब वहा से वापस 5 बजे करीब प्रकाश और मेरा भाई दोनो मोटर सायकल जा रहे थे, तो रास्ते में आम्बी गाँव में मेरे भाई का मृत अवस्था में देखा था। इसके पूर्व मेरे द्वारा मेरा भाई समय घर नहीं आया तो मैंने अपने भाई को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था, बाद में मैने प्रकाश को फोन किया तो उसने बताया कि मांगीलाल तो घर आ गया होगा घर पर देखो मे अकेला हूँ और उदयगढ़ में हूँ । बाद में मेरे परिवार से व गॉव के लोग मांगीलाल को ढुंढने के लिए घर से मोटर सायकल लेकर गये तो रास्ते में हम सभी ने मांगीलाल को मरा पड़ा हुआ देखा । हम जब वहा पहुचे तो पुलिस पहले से थीं और प्रकाश वहा पर नही था। हम सभी मांगीलाल की लाश लेकर अस्पाताल उदयगढ गये । हमने पुलिस को बोला कि प्रकाश को बुलावो, जिससे ज्ञात हो सके कि मांगीलाल की मौत कैसे हुई । प्रकाश हमारे सामने पुलिस को मांगीलाल के मरने के सम्बंध में कोई जवाब नहीं दिया।घटना दिनांक मागीलाल के पास 60,000/ रू सहाठ हजार रूपये की लेकर ससुराल से आया, उक्त रूपये मांगीलाल मजदुरी करके नई मोटर सायकल लेने के लिए इक्कठे करेके लाया था, जिसे अपने ससुर के पास रखे थे। मांगीलाल के ससुर वेस्ता पिता किशन निवासी रंजितगढ़ ने बताया कि 60,000/ रू जवाई मुझे से ले गया है। मेरे भाई के 60,000/ रू की नहीं लिये और मुझे रोका है कि प्रकाश ने ही मेरे भाई की रूपयो के लिए हत्या कर दी होगी। यदि कोई भी दुर्घटना घटती तो प्रकाश को चोट व गाडी को नुकसान होता, लेकिन न तो प्रकाश को कोई चोट आई और न ही गाड़ी मे किसी तरह का कोई नुकसान हुआ है। मृतक की माँ ढूँढीबाई और भाई अजेसिंह ने कहा की हमको मांगीलाल की मौत होने की सही वजह मालूम हो सके, हमको शंका के कि प्रकाश ने ही गडबडी की होगी। उससे ही पुछताछ कर उसके विरूद्ध मुकदमा कायम किया जावे।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |