Ad2

सुफियाना और निस्बती कलामो से सजेगी हजरत गरीब शाह दाता की मेहफिल

जुबेर निज़ामी/इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

आलीराजपुर जिले के दुरस्थ पहाडी अंचल ग्राम आली शरीफ स्थित कौमी एकता के प्रतिक हजरत गरीब शाह दाता सरकार (रे.अ.) का उर्से मुबारक 27 मई शनिवार को परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। इस द्वौरान आली मे बाबा की दरगाह पर संदल-चादर पेशकर सामुहिक प्रसादी (लंगर ) का वितरण किया जाएंगा रात्री को कव्वाली का भी शानदार आयोजन किया जायेगा। जिसमे देश के मशहूर फनकार आमिल आरिफ मेरठ(उ.प्र) एवं आमिर अकबर अली (दिल्ली) शिकरत कर अपने मशहुर सुफियाना और निस्बती कलाम पेश करेंगे। उर्स मे म.प्र. गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बडी संख्या मे विभिन्न समाज के श्रद्वालुगण शिरकत करेंगे। आली उर्स कमेटी सदर आकिब कुरैशी टेलर एवं नायब सदर सद्दाम निजामी ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी हजरत गरीब शाह दाता का उर्स परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। उर्स के आयोजन को लेकर आली उर्स कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। उर्स के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न स्तर पर कमेटिया गठित कर जिम्मेदारिया सौपी गई है।

इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम

उर्स का आगाज 26 मई को कुरआन ख्वानी के साथ होगा। 27 मई को ग्राम आली मे दोपहर 04 बजे आस्ताने औलिया पर संदल व चादर पेश की जावेंगी। शाम 05 बजे आमजनो को सामुहिक प्रसादी न्याज का वितरण किया जाएंगा। वही रात्री 09 बजे कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। जिसमे देश के मशहुर फनकार आमिल आरिफ मेरठ(उ.प्र) एवं आमिर अकबर अली ( दिल्ली ) अपने कलाम पेश करेंगें।

ये रहेंगे मुख्य अतिथि विषेश अतिथि

उर्स की जेरे सरपरस्ती शहर काजी अल्हाज सैयद अफजल मियां बाबा करेंगे वही मुख्य अतिथि श्री महेश पटेल, श्री मुकेश पटेल (विधायक अलीराजपुर) , श्री मति सेना पटेल(अध्यक्ष न.पा.) , श्री साबिर बाबा(उपाध्यक्ष न.पा.), श्री चीतल पंवार(शहर अध्यक्ष कांग्रेस) होंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री नागरसिंग चौहान(प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा)श्री इंदर सिंग चौहान होंगे आली उर्स में..

किसे क्या मिली जिम्मेदारी

वक्फ बोर्ड सदर अज़ीज़ बलोच ने उर्स के लिए अध्यक्ष के रूप में आकिब कुरेशी उपाध्यक्ष के लिए सद्दाम निज़ामी व वसीम बाला, संरक्षक इकबाल मेव सलाऊद्दीन नवाबी, जावेद मकरानी, कोषाध्यक्ष के रूप में इमरान मेव, शाहनवाज बुलेट , शानू मंसूरी फैज़ल कुरेशी, मोनू कुरेशी, शाहरूख निज़ामी,सचिव शाहरुख पठान, मोइन मेकेनिक, सद्दाम अशरफी, लालू मंसुरी, मोहसिन नयन, सह सचिव हासिम, शालू, अरशद, अकरम, साजिद, शाहबाज़, फिरोज, आशिफ़, मीडिया प्रभारी रफ़ीक़ कुरैशी, जुबेर निज़ामी, बब्बू मकरानी, शोहेल कुरैशी, इमरान खत्री, इरशाद मंसूरी, रिजवान शैख़, इरफान डॉन, साबिर सबु, मुस्तकीम मुगल, इरम खान, तोसिफ एल ची, प्रचार मंत्री में सकलेन, तौसीफ, वसीम dj फैजान, सलमान, आशिफ़, सईद अब्बासी, शाहबाज़, नदीम, सलाहकार में मेहमूद कुरैशी(पेपु खजांची मुस्लिम पंच कमेटी) शहीद मकरानी, समद मुगल हाजी , नसीर ,सलीम खान, सलीम कुरैशी, जुनेद एडवोकेट, सोहेल संजरी, परवेज कुरैशी, साजु 4u मेंस, तबरेज कुरैशी, रुहेल, अबरार , चुन्नू tj , साबिर मंसूरी , एजाज मदनी , वसीम भूरा, इलियास गामा, सजाऊ नवाबी, जान मोहम्मद फ्रूट, भिकला भाई, राजा मोबाइल, आशिफ़, सलीम शाह, जाहिद वसीम मकरानी , सोनू चंदेरी,संचालन के लिए सिराज तन्हा, साबिर शैख़(सबु), इम्तियाज़ खान, को बनाया गया ।

नोट- उर्स मे मप्र-गुजरात राज्य से बड़ी संख्या मे प्रसिद्ध बाबा हज़रात भी शामिल होंगे | आली उर्स कमेटी में विशेष सहयोग जयस संगठन का होगा। आली उर्स कमेटी के सदस्यो ने आमजनो से उर्स मे तषरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

उक्त जानकारी आली उर्स मिडिया प्रभारी साबिर शेख (सबु) इरशाद मंसुरी द्वारा दी गई
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!