Ad2
Banner1

शंकाप्रद स्थिति मे मौत को लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता पटेल को सौंपा ज्ञापन, पटेल ने एसपी से मामले की जांच की मांग की

अलीराजपुर । जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर अंतर्गत ग्राम किलाना तड़वी फलिया के ग्रामीणों ने शंकाप्रद स्थिति मे एक व्यक्ति की मौत को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल से चर्चा कर मामले से अवगत कराते हुवे एक ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की । श्री पटेल ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह से चर्चा कर न्याय दिलाने की हरसंभव मदद करेंगे ।

क्या है ज्ञापन में

ग्राम किलाना के अजेसिंह पिता वेस्ता चौहान ने सोपे गए ज्ञापन में बताया की मेरे भाई मांगीलाल चौहान कि विगत दिनों आकस्मिक और शंकाप्रद मौत हो गई थी | इस मामले मे जाँच को लेकर हमने कल एसपी साहब को भी ज्ञापन सौंपा है ।अजेसिंह ने बताया की मै मतृक मांगीलाल का बड़ा भाई हूँ, घटना दिनांक 9/5/2023 समय रात्रि 8 बजे घटना स्थल आम्बी की है। घटना दिनांक मेरा भाई प्रकाश के साथ मोटर सायकल से अपनी ससुराल रजितगढ़ जोबट तहसील से सुबह 9:10 बजे करीब वहा से वापस 5 बजे करीब प्रकाश और मेरा भाई दोनो मोटर सायकल जा रहे थे, तो रास्ते में आम्बी गाँव में मेरे भाई का मृत अवस्था में देखा था। इसके पूर्व मेरे द्वारा मेरा भाई समय घर नहीं आया तो मैंने अपने भाई को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था, बाद में मैने प्रकाश को फोन किया तो उसने बताया कि मांगीलाल तो घर आ गया होगा घर पर देखो मे अकेला हूँ और उदयगढ़ में हूँ । बाद में मेरे परिवार से व गॉव के लोग मांगीलाल को ढुंढने के लिए घर से मोटर सायकल लेकर गये तो रास्ते में हम सभी ने मांगीलाल को मरा पड़ा हुआ देखा । हम जब वहा पहुचे तो पुलिस पहले से थीं और प्रकाश वहा पर नही था। हम सभी मांगीलाल की लाश लेकर अस्पाताल उदयगढ गये । हमने पुलिस को बोला कि प्रकाश को बुलावो, जिससे ज्ञात हो सके कि मांगीलाल की मौत कैसे हुई । प्रकाश हमारे सामने पुलिस को मांगीलाल के मरने के सम्बंध में कोई जवाब नहीं दिया।घटना दिनांक मागीलाल के पास 60,000/ रू सहाठ हजार रूपये की लेकर ससुराल से आया, उक्त रूपये मांगीलाल मजदुरी करके नई मोटर सायकल लेने के लिए इक्कठे करेके लाया था, जिसे अपने ससुर के पास रखे थे। मांगीलाल के ससुर वेस्ता पिता किशन निवासी रंजितगढ़ ने बताया कि 60,000/ रू जवाई मुझे से ले गया है। मेरे भाई के 60,000/ रू की नहीं लिये और मुझे रोका है कि प्रकाश ने ही मेरे भाई की रूपयो के लिए हत्या कर दी होगी। यदि कोई भी दुर्घटना घटती तो प्रकाश को चोट व गाडी को नुकसान होता, लेकिन न तो प्रकाश को कोई चोट आई और न ही गाड़ी मे किसी तरह का कोई नुकसान हुआ है। मृतक की माँ ढूँढीबाई और भाई अजेसिंह ने कहा की हमको मांगीलाल की मौत होने की सही वजह मालूम हो सके, हमको शंका के कि प्रकाश ने ही गडबडी की होगी। उससे ही पुछताछ कर उसके विरूद्ध मुकदमा कायम किया जावे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |