आजादनगर थाना प्रभारी श्री शिवराम जमरा का हुआ स्थानांतरण, अब इंदौर में देगे अपनी सेवाएं
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर-चन्द्र शेखर आजादनगर के थाना प्रभारी श्री शिवराम जमरा का स्थानांतरण आजादनगर से इंदौर हो गया है। पुलिस महानिदेशक मप्र, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा यह आदेश जारी किया गया। जमरा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक इंदौर (शहर) किया गया है। अपने सरल स्वभाव से पहचाने जाने वाले श्री जमरा का ट्रांसफर की खबर सुनकर आजादनगर वासियो के चेहरे की रौनक कम हो गयी । आजादनगर वासियो के अनुसार श्री जमरा के कार्यकाल में साम्प्रदायिक सौहार्द के अलावा सामाजिक राजनीतिक वातावरण बहुत है खुशनुमा रहा पर जब उनके स्थानांतरण की खबर मिली तो नगरवासियों के मुह उतर गए। गाैरतलब है कि करीब चार माह पहले ही जमरा को चंद्रशेखर आजाद नगर का थाना प्रभारी बनाया गया। अब सबके मन मे यह सवाल है कि अगले थाना प्रभारी कौन होंगे फिलहाल यह स्पष्ट नही हो पाया है ।