अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर – महाविद्यालय स्तरीय योगाभ्यास का आयोजन
माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त योग कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टॉफ, एनएसएस स्वयंसेवक आदि को योग शिक्षक श्री मकराम अवास्या, क्रीड़ा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे द्वारा योगासन, योग प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधि के तहत कार्यालयीन कर्मचारियों को लेकर योग ब्रेक प्रेक्टिस कराई गई। इस अवसर पर प्रो. सायसिंग अवास्या, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार, श्री कनु बड़ोले,श्री इंदरसिंह सोलंकी, श्री कैलाश डोडवा एवं शिक्षा विभागों के कर्मचारी, और महाविद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे|