रिमझिम बारिश के बीच कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
अलीराजपुर | मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों के विरोध एवं बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को रिमझिम बारिश के बीच धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हीरालाल अस्के को सौपा | इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन सहप्रभारी मधु हिरोडकर, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे | सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन के दौरान रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा, बारिश के बीच कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी रहा, कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की |
धरना प्रदर्शन मे कांग्रेसी नेताओं ने बढ़ती हुई महंगाई , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध, आदिवासी अंचलों में बिजली की बेतहाशा कटौती और भारी भरकम बिजली बिलों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा | नेताओं ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के मामले में महाकाल दरबार को भी नहीं छोड़ा, महाकाल दरबार मे भी भारी भ्रष्टाचार का खेल हुआ है, विगत दिनों भोपाल के सतपुड़ा भवन अग्निकांड मे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए , मंत्रालय के समीप फायर ब्रिगेड होने के बावजूद अग्निकांड होना कई शंकाओं को जन्म देता है, कांग्रेस अग्निकांड की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती हे |
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण मंडलोई, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण कमलेश पचाया , पारसिंह बारिया, मदन डावर, लईक भाई, हरीश भाभर, ज्ञानसिंह मुजाल्दा, सानी मकरानी, भारत जादव, नरु भाई, अमान पठान, सुनील खेड़े, नाथू भाई, बाथु भाई, सुरेश सारडा, कालू मेडा, सुरेन्द्र चौहान, हमीद खान, सोनू वर्मा, जीतू अजनार, धनसिंह चौहान, फिरोज खान, मुकेश अखाडिया सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |