अलीराजपुर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अन्दर 20 हजार रूपये के मोबाईल लूट के आरोपीयों को किया गिरफ्तार
जुबेर निज़ामी/इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत घटना दिनांक 28-06-2023 को चारभूजा होटल के पास में फरियादी मोटर साईकिल पर बैठ कर मोबाईल से मेकेनिक से बात कर रहा था। की रात करीबन 8-.12 बजे पिछे राजवाडा तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो अज्ञात बदमाश बैठ कर आये ओर एकदम से मेरे हाथ से मोबाईल छिनकर सिनेमा चोराहा तरफ भाग गये मेने मोबाईल लुटकर भागने वाले बदमाशो को पिछे से देखा तो मोटर साईकल पर पिछे बैठे बदमाश ने काले चोकडी का शर्ट पहन रखा था दोनो बदमाश दुबले पतले होकर उम्र करीब 20-22 साल के थे। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्वरूप 02 आरोपीगणों को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्त हुई, जिनसे पूछताछ करनें पर उक्त वारदात में संलिप्तता पाई गई उपरोक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, उनि. रविन्द्र प्रताप डांगी, उनि. योगेन्द्र सोजतिया, सुनिल , रामकुमार , गंगाराम, नागरसिह, देविसिह , हनुमन्त मिणा , रवि बुन्देला, विरेन्द्र बघैल का सराहनीय योगदान रहा है ।