Ad 1

अलीराजपुर पुलिस द्वारा 48 घंटे के अन्दर 20 हजार रूपये के मोबाईल लूट के आरोपीयों को किया गिरफ्तार

जुबेर निज़ामी/इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर थाना कोतवाली क्षेत्रान्‍तर्गत घटना दिनांक 28-06-2023 को चारभूजा होटल के पास में फरियादी मोटर साईकिल पर बैठ कर मोबाईल से मेकेनिक से बात कर रहा था। की रात करीबन 8-.12 बजे पिछे राजवाडा तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो अज्ञात बदमाश बैठ कर आये ओर एकदम से मेरे हाथ से मोबाईल छिनकर सिनेमा चोराहा तरफ भाग गये मेने मोबाईल लुटकर भागने वाले बदमाशो को पिछे से देखा तो मोटर साईकल पर पिछे बैठे बदमाश ने काले चोकडी का शर्ट पहन रखा था दोनो बदमाश दुबले पतले होकर उम्र करीब 20-22 साल के थे। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्‍वरूप 02 आरोपीगणों को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्‍त हुई, जिनसे पूछताछ करनें पर उक्‍त वारदात में संलिप्‍तता पाई गई उपरोक्‍त कार्यवाही मे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, उनि. रविन्द्र प्रताप डांगी, उनि. योगेन्द्र सोजतिया, सुनिल , रामकुमार , गंगाराम, नागरसिह, देविसिह , हनुमन्त मिणा , रवि बुन्देला, विरेन्द्र बघैल का सराहनीय योगदान रहा है ।

कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.     |     अजाक्स एवं आकास संगठन कि आपत्ति के बाद सहायक आयुक्त ने आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए उच्च पद प्रभार के आदेश किये जारी     |     जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |