स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ अलीराजपुर मे गुरु पूर्णिमा एवं विद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया
आज दिनांक 3 जुलाई 2023 सोमवार को अलीराजपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ में पूर्णिमा व विद्यालय का 21 वाॅ स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश जी राठौर (समिति सचिव )प्राचार्य महोदय श्रीमान समीर जी कुलकर्णी उप प्राचार्य श्रीमती प्रार्थना शर्मा व श्रीमती अलोमा रही।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन व वंदन से की गई ।इसके पश्चात श्री आलोक जी गोयल द्वारा बताया गया कि विद्यालय की स्थापना 3/7/ 2002 में की गई थी उस समय केवल 17 विद्यार्थी शाला में थे ,परंतु आज 1365 विद्यार्थियों के साथ हमारा विद्यालय अग्रसर हो रहा है साथ ही 14 अगस्त 2008 को हमारी स्वयं की इमारत तैयार हो गई थी ।वर्ष 2011 में विद्यालय को सीबीएसई से मान्यता 10वीं तक वह वर्ष 2011 में 12वीं तक मान्यता प्राप्त हो गई थी।
गत वर्ष 2022 में कक्षा पांचवी और आठवीं में सफल परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित किया गया था।मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश जी द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व के महत्व को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। शिक्षा के साथ जीवन में संस्कार के महत्व को भी आवश्यक बताया। उन्होंने कहा जीवन के प्रत्येक पढ़ाव पर गुरु बदल जाता है ।पहला गुरु माता पिता को बताया। गुरु, विद्यार्थी जीवन में एक सीढ़ी की भूमिका अदा करता है जिससे विद्यार्थी अपने जीवन में ऊपर की ओर जाता है।
श्रीमती प्रियंका जोशी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन में उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस के महत्व को बताया। विद्यालय के विद्यार्थी क वैष्णवी रावत, राहुल राठौड़, तनुश्री वाणी और नमक्ष दीक्षित ने भी गुरु पूर्णिमा पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में श्री दिनेश चव्हाण जी द्वारा कार्यक्रम में संलग्न सांस्कृतिक प्रभारी दिनेश जी गामित व श्रीमती दीपिका चौहान व अन्य अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।