पुलिस विभाग में हुई बड़ी सर्जरी, कई थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर
पुलिस विभाग में हुई बड़ी सर्जरी, कई थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले में नये पुलिस कप्तान के आने के बाद पुलिस विभाग में हुई बड़ी सर्जरी चुनावी साल भी है लंबे समय से एक जगह जिले में पदस्थ कहीं पुलिस कर्मियों के थोकबंद तबादलो को पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी के रूप में देखा जा रहा हैं वहीं अलीराजपुर पुलिस कप्तान हंसराज सिंह ने शनिवार की रात तबादले के आदेश जारी किये इसमें जिले के अधिकांश थानों के थाना प्रभारी और एस आय बदले एसआई से लेकर एएसआई, हेड कांस्टेबल, कार्यवाहक निरीक्षक तक के तबादले किए गये है।