विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
बड़ी खट्टाली । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के नेशनल हेड मनु जैन ने अलीराजपुर जिले के युवा नेता सोयब खान को सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया। सोयब खान ने इस नियुक्ति के लिए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। सोयब खान जोबट तहसील के ग्राम बड़ी खट्टाली से सम्बन्ध रखते और राजनीति में पिछले कई वर्षों से सक्रिय है।
सोयब खान पार्टी द्वारा दिए गए कार्यो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण करते है। उनकी इसी कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी ने उनकों ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति से ग्राम बड़ी खट्टाली सहित जिलेभर के प्रबुद्घ कांग्रेस जनो में हर्ष व्याप्त है। उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राठौड़, अलीराजपुर कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल, दीपक भूरिया, सुरपाल अजनार, जीतू अजनार, चेनसिंह डावर सहित अनेक युवा कांग्रेसजन शामिल है।