Ad 1

कांवड़ यात्रा का महेश पटेल ने किया स्वागत , अब जो भी कोटेश्वर धाम जाना चाहें पूरी व्यवस्था मेरी रहेगी

कांवड़ यात्रा का महेश पटेल ने किया स्वागत , अब जो भी कोटेश्वर धाम जाना चाहें पूरी व्यवस्था मेरी रहेगी

 अखलाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

बरझर से कांवड़ यात्रा बस से 52 महिला पुरुष जोडे के साथ सोमवार को सबरे कोटेश्वर नमॅदामया का जल लेकर पहुंचे सभी कांवड़ यात्रीयो ने छोरा फलियां , बरझर कस्बा व राठोडी फलिया शिव शंकर मंदिर पर जल अभिषेक किया । बरझर में देर शाम तक कांवड़ यात्रा कस्बे से निकलकर राठोड़ी फलियां शिव शंकर मंदिर समापन हुआ।

बरझर से यात्री बस से गए कांवड़ यात्री दोपहर बस से 3.30 बजे बरझर कट्ठीवाड़ा फाटक पहुंचे । जहां जिला पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने फुलमाला व कमछा डाल कर स्वागत किया और कट्ठीवाड़ा फाटाक से बरझर 8 किलो मीटर कांवड़ यात्रीयो के साथ कुछ दुरी पैदल भी चले

इस अवसर पर महेश पटेल ने कहा कि पुरी विधायक सभा से कांवड़ यात्रा जाएगी में वहां पहुंचकर कांवड़ यात्रा का स्वागत करने की बात कही मुझे आज आप लोगों का स्वागत करने का अवसर मिला साथ ही पटेल ने कहा कि इस साल आप अपने खर्च से यात्री बस लेकर कोटेश्वर धाम गये अगले वर्ष में एक नहीं दस यात्री बस बरझर से कोटेश्वर धाम यात्रा करवाने के लिए कहां । साथ ही कहा कि यदि अगले सोमवार को कांवड़ यात्रा लेकर बरझर से कोटेश्वर जाना चाहते हो तो बरझर के 12 फलियों से 12 कुलुजर गाड़ियों से भेजने की पूरी व्यवस्था करवाने की जायेंगी । यदी कांवड़ यात्रा वाले जाना चाहते हो तो विक्रम शाहू से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही बरझर के ग्रामीण समाजजनों सहित ग्राम सरपंच हिमसिग बारिया ने भी लीमचोक चौराहे पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ यात्रीयो का स्वागत किया इस अवसर पर कांवड़ यात्रा में शामिल लक्ष्मीनारायण राठोड़, भावेश पंचाल , डाक्टर मिश्रा , रामकिशोर राठोड़ , प्रतिक प्रजापत, महेश नायक , भारत सिंह राठौड़, संतोष राठोड़ , हर्षद पंचाल , विक्रम शाहू आदि विशेष रूप से कांवड़ यात्रा में शामिल थे इस यात्रा में खाश कर विक्रम शाहू का सराहनीय योगदान रहा ।

राम भरोसे स्कूल तय समय पर नही आते शिक्षक, सामाजिक कर्याकता दिलीप किराड ने लगाए आरोप, कहा केसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर।     |     कैंसर से पीड़ित महिला के इलाज हेतु जयस ने दिया आवेदन, कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 25000 रुपए राहत अनुदान राशि रेडक्रॉस से की स्वीकृत     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |     कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     हाट गली अलीराजपुर मे हुई नकबजनी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया।     |