Ad2
Banner1

खुद नगरपरिषद परोस रही नगरवासियों को गंदा पानी लाखों खर्च करती है पानी फिल्टर मे

नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, नगर परिषद फिल्टर प्लांट की लाइन में दे रही गन्दा पानी
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट नगर परिषद फिल्टर वाटर की लाईन मे दे रही है मैला गन्दा व बदबूदार पानी बारिश के दिनों में बिमारिया फेरने का भय बना रहता है जेसे हैजा मलेरिया जैसी बिमारियों की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन स्वास्थ्य पानी व दवाई का छिड़काव नगर में साफ सफाई जहां गंदा पानी भरा हो वहां मिट्टी का तेल या जला हुआ आईल छिड़कने की सलाह देती है वहीं जोबट नगर परिषद गंदा पानी परोस रही है जहा एक तरफ शासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर हर घर तक फिल्टर वाटर की लाइन डाली गई वही दुसरी ओर नगर परिषद की लापरवाही के कारण पानी को बिना फिल्टर किये ही नगर मे दीया जा रहा है इस प्रकार के गन्दे पानी को पिने से नगर वासीयो मे बिमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है क्या परीषद मे बेठे इन जिम्मेदारो को जनता की जान की जरा भी परवाह नही क्या इनकी लापरवाही का खामियाजा जनता को चुकाना पडेगा या फिर जिम्मेदार अधिकारी इस गलती को सुधारेंगे अब देखना यह है की कब तक नगर वासियो को स्वच्छ पानी मिलेगा।

पानी फिल्टर करने में लाखों खर्च
जबकि पानी को फील्टर करने के लिए दवाई कोयला नमक फ़िटकरी जैसे कहीं सामाग्री को डाला जाता है मगर नगर परिषद इन सभी का बिल ज्यादा मात्रा में लगाकर सामाग्री का कम उपयोग करती है जिससे पानी फिल्टर नहीं हो पाता यदि सही तौर पर इसकी जांच हो और पानी का सैम्पल चेक हो तो भष्टाचार उजागर होगा।

 

ऐसे कहीं और नगर परिषद में हो रही अनियमितताएं व भ्रष्टाचार को हम अगली किस्त में करेंगे उजागर बने रहे अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज के साथ।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |