Ad 1

खुद नगरपरिषद परोस रही नगरवासियों को गंदा पानी लाखों खर्च करती है पानी फिल्टर मे

नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़, नगर परिषद फिल्टर प्लांट की लाइन में दे रही गन्दा पानी
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट नगर परिषद फिल्टर वाटर की लाईन मे दे रही है मैला गन्दा व बदबूदार पानी बारिश के दिनों में बिमारिया फेरने का भय बना रहता है जेसे हैजा मलेरिया जैसी बिमारियों की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन स्वास्थ्य पानी व दवाई का छिड़काव नगर में साफ सफाई जहां गंदा पानी भरा हो वहां मिट्टी का तेल या जला हुआ आईल छिड़कने की सलाह देती है वहीं जोबट नगर परिषद गंदा पानी परोस रही है जहा एक तरफ शासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर हर घर तक फिल्टर वाटर की लाइन डाली गई वही दुसरी ओर नगर परिषद की लापरवाही के कारण पानी को बिना फिल्टर किये ही नगर मे दीया जा रहा है इस प्रकार के गन्दे पानी को पिने से नगर वासीयो मे बिमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है क्या परीषद मे बेठे इन जिम्मेदारो को जनता की जान की जरा भी परवाह नही क्या इनकी लापरवाही का खामियाजा जनता को चुकाना पडेगा या फिर जिम्मेदार अधिकारी इस गलती को सुधारेंगे अब देखना यह है की कब तक नगर वासियो को स्वच्छ पानी मिलेगा।

पानी फिल्टर करने में लाखों खर्च
जबकि पानी को फील्टर करने के लिए दवाई कोयला नमक फ़िटकरी जैसे कहीं सामाग्री को डाला जाता है मगर नगर परिषद इन सभी का बिल ज्यादा मात्रा में लगाकर सामाग्री का कम उपयोग करती है जिससे पानी फिल्टर नहीं हो पाता यदि सही तौर पर इसकी जांच हो और पानी का सैम्पल चेक हो तो भष्टाचार उजागर होगा।

 

ऐसे कहीं और नगर परिषद में हो रही अनियमितताएं व भ्रष्टाचार को हम अगली किस्त में करेंगे उजागर बने रहे अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज के साथ।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |