Ad2
Banner1

खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्कों के बंटवारे को लेकर विवाद के चलते मामला हुआ जगजाहिर

जुबेर निजामी की रिपोर्ट  ✍🏻

पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठरहए सवाल, सोंडवा पुलिस ने भी लगे हाथ सिक्कों पर की नियत खराब

मामले की जांच कर पुलिस अधीक्षक हंसराजसिंह सिंह ने थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

अलिराजपुर/सोंडवा पुलिसकर्मियों की भी नियत खराब हो गई और पुलिस पर ऐसा आरोप है पुलिस जमीन में गाड़े गए सोने के सिक्के निकाल ले आई मामले ने तुल पकड़ा और सोंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सिक्के वापस करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी थाने पर पहुचे मामले में एसपी हंसराजसिंह ने जांच के आदेश देते हुए सोंडवा थाना प्रभारी सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है

क्या है पुरा मामला

जिले के सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेजड़ा में एक आदिवासी मजदुर परिवार से सोंडवा पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर जमीन में गाड़कर रखे गए सोने के सिक्कें जबरन ले आए व घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर कथित तौर पर मारपीट भी की। मजदुर परिवार को गुजरात में मजदुरी के दौरान सोने के सिक्के मिले थे जिसे वे अपने साथ घर ले आए। इस मामले को लेकर सोंडवा भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुए थाने पर प्रदर्शन कर घेराव कर दिया। एसडीएम प्रियांशी भवर और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर भी थाने पर पहुंच गई और लोगों को समझाइश दी जिसके बाद मामले की जांच के निर्देश देते हुए पुलिस कप्तान हंसराजसिंह ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मीयों पर कार्रवाई की जा रही है साथ ही सिक्के की जप्ती के बाद ही यह पता लग पाएगा की वे किस धातु के है लेकिन देर शाम होते होते पुलिस कप्तान हंसराज सिंह ने सोंडवा थाना प्रभारी विजय देवड़ा, प्रधान आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राकेश डावर व आरक्षक विजेंद्रसिंह चौहान को निलंबित कर दिया। साथ ही चारी करने के खिलाफ 379 में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

सिक्के मिलने का राज जानिए

सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम बेजड़ा निवासी रमकु पति बंशी भयडिया द्वारा आरक्षक राकेश डावर और उसके अन्य तीन साथियों के विरूद्ध चोरी के सिक्के लाने के संबंध में थाना सोंडवा में शिकायत की। शिकायकर्ता रमकु की शिकायत में आरक्षक राकेश डावर व अन्य तीन साथी जो उसके घर पर 19 जुलाई को सुबह 11 बजे के करीब आए और उसे घर से बाहर पैसे मांगने लगे इस दौरान वे हम पुलिस वाले है बोलकर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने घर के अंदर जमीन खोदकर उसमें रखे 220 सोने के सिक्के लेकर चले गए। आवेदिका का कहना है कि वह गुजरात मजदुरी करने गई थी उसके साथ उसके जेठ की बहु बाजरी को मिटटी में ये सिक्के मिले थे। जिसे लेकर वे लोग अपने घर ग्राम बेजड़ा आए थे। जबकि 20 सोने के सिक्के जेठ की बहु बाजरी के यहां ले गए थे। इस तरह कुल 240 सिक्के थे जिसे पुलिस कर्मी आकर ले गए जिन्हे हम चेहरे से जानते है

2 करोड़ से ज्यादा के हो सकते है सिक्के

लोगों का कहना है कि एक सिक्का 50 ग्राम तक का है। सिक्कों की संख्या भी अधिक बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सिक्कों की कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है। इस मामले से जुड़े सभी पुलिसकर्मी भी गायब बताए जा रहे हैं।

गुजरात पुलिस को दी जाएगी सूचना

इस मामले में अब जिले की पुलिस गुजरात पुलिस को भी सूचना देने की तैयारी कर रही है। गुजरात पुलिस पता लगाएगी कि जहां से सिक्के मिलने की बात कही जा रही है, वहां यह कैसे आए? अगर नहीं तो क्या यह गुजरात से चुराकर यहां लाए गए।

क्या बोले जिम्मेदार

सिक्के की जप्ती के बाद यह पता लगाया जाएगा कि ये सिक्के किस धातु के है। मामले में पुलिस द्वारा पत किया जा रही है सोंडवा थाना प्रभारी सहीत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सिक्के कहां से लाए गए उसकी जांच भी की जा रही है।

हंसराजसिंह, पुलिस कप्तान आलीराजपुर

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |