आज JAYS भाबरा ने मणिपुर में हुई हिंसा वादी घटना का विरोध जताते हुए मणिपुर सरकार का पुतला दहन, नारेबाजी करते हुए ज्ञापन SDM महोदय भाबरा को सोपा ज्ञापन
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
भाबरा __आज भाबरा जयस ने विगत 2 माह से मणिपुर हिंसा से आदिवासी समाज के 160 से अधिक लोगो की मृत्यु 2 आदिवासी युवतियों के साथ गैंग रैप और सार्वजनिक परेड करवाकर उनके गुप्तांगों से छेड़ छाड़ करने वालो को फांसी की सजा देकर मणिपुर में लापरवाह शासन विरुद्ध राष्टपति शासन लागू करने महा महिम राष्टपति महोदय जी के नाम ज्ञापन जयस के मध्यम से सौंपा।
3मई से मणिपुर में भड़की हिंसा ढाई माह बाद भी थमने के नाम नही ले रही आकडो अनुसार अभी तक मृतक की संख्या 260से अधिक 419 घायल की संख्या सार्वजनिक की गई हैं जिसमे बड़े बुजुर्ग महिला बच्चे शामिल हैं।
सविधान की 5वी & 6वी अनुसुची आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी आबादी के हितो की रक्षा करता है। 5वी अनुसूची क्षेत्र के आदिवासियों के हितो संबंधी रक्षा हेतु राज्य के राज्यपाल के पास विशेष सावेधानिक शक्तियां व जिम्मेदारी में राज्य सरकार के लिए विधायिका के कृत्य के प्रभाव को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी करना भी शामिल हैं।
मणिपुर सरकार व मुख्यमंत्री बिरेंद्रसिंह का पुतला जलाकर जयस संगठन भाबरा ने इसका विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने हेतु सेकडो की संख्याओ में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया। जिसमे उपस्थित जयस के मनोज डामोर, सरदार परमार, दिलीप बामनिया, दिनेश अजनार, दिनेश निनामा, पंकज भयडिया, राजेश मावी, दीपक मावी, दिलीप भूरा, जवसिंह चौहान, अर्जुन जमरा, गोविंद भयडिया विकास जादव, संजय बामनिया, महेश जादव, संजय कनेश, विनय चौहान, रामसिंह कटारा, अश्विन मेडा, आशिक भूरिया, मेहर, भावेश, रमेश मेडा, मधुसिंह जमरा, चेतान सरपंच, लालू डावर, ललेश, पप्पूसिंह वसुनिया अनारसिंह चौहान सहित सैकड़ों जयस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।