तेज रफ्तार वेन अनियंत्रित होकर मारुति इक्कों दुकान मे घुसी, बड़ा हादसा टला
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट नगर के बीचोबीच गांधी चौक मे तेज रफ्तार कार MP 09 ZB 8945 मारूति ईको का सन्तुलन बिगड जाने के कारण अनियंत्रित होकर किराना दुकान के बाहर खड़े आयुष बारीया उम्र 19 वर्ष निवासी जोबट को जोरदार टक्कर मारते हुए किराना दुकान मे जा घुसी व वाहन चालक तुरन्त ही मौके से फरार हो गया आसपास के राहगीरो व दुकानदारो की मदद से आयुष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट उपचार के लिए ले जाया गया पुलिस को सूचना मिलते ही मोके पर पहुंच कर वाहन को हिरासत मे लिया गया फिलहाल वाहन चालक की तलास जारी है।