श्री गिरनार तीर्थ क्षेत्र को दत्तात्रेय तीर्थ क्षेत्र के नाम से बदले जाने पर आपत्ति हेतु ज्ञापन सोपा
श्री गिरनार तीर्थ क्षेत्र को दत्तात्रेय तीर्थ क्षेत्र के नाम से बदले जाने पर आपत्ति हेतु ज्ञापन सोपा
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर :-जैन समाज द्वारा गिरनार तीर्थ क्षेत्र के नाम बदले जाने के विरोध में मुख्यमंत्री गुजरात के नाम ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर महोदय अलीराजपुर सौंपा गया, जिसमें मांग की गई की प्राचीन समय से गिरनार तीर्थ क्षेत्र पर जैन समाज के 22 तीर्थंकर प्रभु श्री नेमिनाथ भगवान दीक्षा ,तपस्या, केवल ज्ञान एवं निर्माण स्थली गिरनार पहाड़ जहां पर पगलिया जी एवं अन्य वस्तुएं विराजमान है एवं जैन धर्मावलंबियों का यह आस्था का केंद्र है जिसका नाम बदला जाना अनुचित है हम गुजरात सरकार से अनुरोध करते हैं गिरनार पर्वत का नाम परिवर्तन करना जैन समाज की आस्था का पर कुठाराघात होगा, ज्ञापन का वाचन जैन समाज अध्यक्ष मनीष जैन ने किया ज्ञापन देने में नितिन जैन ,शैलेश जैन, अंकित जैन, विजित जैन, सपन जैन काकडीवाला,लोकेश जैन,मनीष जैन सचिन जैन अनिष जैन एवं अन्य समाज जन उपस्थित थे