इमानदारी की मिसाल! दुकान के ओटले पर मिली एक लाख रुपये से भरी थैली मालिक को लौटाई, जानिये कहा का मामला और कौन हैं। वो जिन्होंने पैसे लौटाये
इमानदारी की मिसाल! दुकान के ओटले पर मिली एक लाख रुपये से भरी थैली मालिक को लौटाई, जानिये कहा का मामला और कौन हैं। वो जिन्होंने पैसे लौटाये
इरशाद मंसुरी की खास रिपोर्ट
अलीराजपुर- दुनिया में ऐसे तो बहुत लोग होंगे जो दुसरो के मिले पैसे। या फिर ओर कोई चीज हो।जो वो वापस लोटाने की वजह उस पर अपनी नियत बिगाड़ लेते है।मगर दुनिया में ऐसे भी लोग है । जो दुसरो की मदद करने मे गर्व महसूस करते है। ओर ईमानदारी से अपना जीवन जीते है।ऐसे ही एक ईमानदारी की मिसाल अलीराजपुर के एक धोबी की दुकान मालिक ने दिखाई। जिहा दरअसल हुवा यू की भारतीय स्टेट बैंक में करीब 1 बजे के लग-भग एक बुढ़ी महिला दली बाई बिलवाल एवं उनका लड़का मुकेश गुल सिंह बिलवाल बैंक से पैसा निकालने आये। और महेश भाई बिश्या की शॉप के सामने अपनी कार पार्किंग कर बैंक मे पैसा निकालने गये।ओर वहा से पैसा लेकर अपनी कार मे बैठते वक्त पैसो से भरी थेली को महेश भाई की शॉप के सामने बने ओटले पर रख कर चले गये।कुछ देर बाद कपड़े इस्त्री कर रहे महेश बिश्या की नज़र उस थेली पर पड़ी।देखते है की थेली में एख लाख रुपये और बैंक पॉस बुक भी है।तो उनके पास ही मे नाई की शॉप के दुकानदार आशीष भाटिया को बताया की ये पैसो से भरी थेली कोई भूल गया है।आधे घंटे के बाद ढूंढते हुवे वो लोग भी आते है जिनका वो पैसा था।जैसे ही वो लोग आते है महेश भाई और आशीष भाटिया उन लोगों को लेकर बैंक गये। और बैंक के अकाउंटेंड के हाथों से उनका गुम हुवा पैसा और पॉस बुक सुपुर्द कर दिया।महेश भाई बिश्या और आशीष भाई भाटिया जैसी ईमानदारी आज के दौर में बहुत कम देखने को मिलता