मेहंदी का निकला शाही जुलुस,अलीराजपुर शहर में निकला मोहर्रम का शाही मेहंदी जुलूस
मेहंदी का निकला शाही जुलुस,अलीराजपुर शहर में निकला मोहर्रम का शाही मेहंदी जुलूस
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट
आलीराजपुर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का शाही मेहंदी जुलूस निकला, मेहंदी के जुलूस के आगे-आगे मुस्लिम समाज के युवा एवं बच्चे डीजे धुन पर बजाते हुए चल रहे थे। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सरताज वारसी, संरक्षक सैय्यद मोहसिन मियां ने बताया कि मोहर्रम की सात तारीख को यह मेहंदी इमामे कासिम की याद में निकाली जाती है। उनकी शहादत की याद में बुधवार को मेहंदी की रस्म के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा अलग अलग नगर के निर्माणाधीन ताजियों पर पूरी अकीदत एवं मन्नत के साथ मेहंदी की रस्म पूरी की गई। मान्यता है कि जिस व्यक्ति द्वारा मेंहदी बोली जाती है वह नंगे पांव एक चौकी पर शुद्ध घी से दिये जलाकर तथा चौकी को अपने सिर पर रखकर ताजियों तक जाते है। जहां मेहंदी चढ़ाने की रस्म अदा की जाती है। इस दौरान, शरबत, खीर आदि पर फातिहा लगाकर तबर्रुक बांटी गईं मेहंदी जुलुस मुर्गी बाजार से निकाला गया।
ये रहे उपस्थित
मोहर्रम कमेटी संरक्षक सैयद मोहशीन बाबा, अध्यक्ष सरताज वारसी, उपाध्यक्ष इमरान शाह, उपाध्यक्ष आसिफ शेख, शाहरुख मनिहार पुर्व मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष तसद्दुक जिया चंदेरी TJ चंदेरी, शाहरुख सिंगल मोजुद रहे। वहीं सहयोगी शहर की जलशा कमेटी सदर साजीद मकरानी 4u , एजाजुद्दीन नवाबी, सलाऊद्दीन नवाबी, परवेज कुरैशी टेन्ट, कब्रस्तान कमेटी सदर साबीर शैख , जुबेर निजामी पत्रकार, पैपु सेठ , साबीर भाई आली कमेटी सदर आकिब कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन का माना आभार
मोहर्रम कमेटी के पुर्व अध्यक्ष TJ चंदेरी ने मेहन्दी जुलुस में पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग के लिए आभार माना।
उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी मिडिया प्रभारी इरशाद मंसूरी द्वारा दी गयी।