Ad2
Banner1

घटिया सडक निर्माण की पहली वर्षा मे ही खुली पोल, मात्र दो इंच हु ई बरसात मे कट्टीवाडा चन्द्र शेखर आजाद नगर के बीच मे कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त व जगह जगह सडक धस गई , जिससे घटना दुर्घटना ओ का अंदेशा बढ गया है? 

घटिया सडक निर्माण की पहली वर्षा मे ही खुली पोल, मात्र दो इंच हु ई बरसात मे कट्टीवाडा चन्द्र शेखर आजाद नगर के बीच मे कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त व जगह जगह सडक धस गई , जिससे घटना दुर्घटना ओ का अंदेशा बढ गया है? 

खलील मंसूरी उदयगढ़ अलीराजपुर ब्रेकिंग

उदयगढ/ निस/ अलिराजपुर जिले के कट्टीवाडा खेडा से भाभरा ,उदयगढ,बोरी टाडां बलवारी तक करीब 110 किलोमीटर टु लेन सडक निर्माण का कार्य गुजरात के ठेकेदार मिगनेश इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा ईवेट कंपनी व सुरेश कुमार मदनलाल शर्मा (बडवानी) के द्वारा दो भागो मे लगभग तीन वर्ष से किया जा रहा था ।

    उक्त सडक का निर्माण ठेकेदार द्वारा प्रारंभ से ही घटिया किया जा रहा था । जिस संबध मे क्षैत्र के जन प्रतिनिधियो व जनता ने क ई बार घटिया निर्माण को लेकर आवाज उठाई पर ठेकेदार अपने भ्रष्ट तरिके से सब पर भारी पडा? और घटिया सडक निर्माण पुर्ण कर दिया जबकि सडक निर्माण के समय दैनिक भास्कर उदयगढ ने भी आम जनता की आवाज पर क ई सवाल खडे किए थे। पर  MPRDC विभाग ने कभी भी अपने ईमानदार दारी का परिचय देकर अपना कर्तव्य नही निभाया वस हमेशा ठेकेदार को सपोट किया 

   यहि नहि उदयगढ के एक जन प्रतिनिधि ने घटिया सडक निर्माण को लेकर एमपीआरडीसी विभाग के संभागीय कार्यालय धार व एमपीआरडीसी विभाग के मुख्य अभियंता भोपाल मय फोटो वे प्रमाण के शिकायत कर घटिया निर्माण की जाच की माग की थी। 

 किन्तु विभाग ने ठेकेदार के कार्य पर कोई भी जाच पडताल नही की जिस पर घटिया कार्य की शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर दिनाक 04/02/2022 को दर्ज कराई गई । जिसका शिकायत नम्बर 16635075 है। ठेकेदार को जब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो का सपोट हो तो सी एम हेल्पलाइन पर भी की गई शिकायत पर जाच करने के बजाय उक्त सडक की झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिनाक 16/01/2023 को यह कहकर शिकायत बंद करवा दी गई कि ठेकेदार ने उक्त सडक निर्माण कार्य अंनुबंधानुसार मोर्थ एवं आय आर डी सी के माप दंड अनुसार स्वंतत्र कंसलटेंशी की देख रेख मे दिनाक 21/9/2022 ( पै-2) एवं दिनाक 05/12/2022 (पै-1) को सडक निर्माण कार्य पुर्ण किया गया है।

 विभागीय रिपोर्ट के आधार पर यह भी बताया गया कि मार्ग निर्माण क दौरान सारे उपयोगिता मटेरियल रेत,सीमेटं, बीटुमीन,जी एस बी,डब्लू एम एम,डी वी एम, डी एल सी ,पी क्यु वी ,सोल्डर, मटेरियल आदि का मापदंड अनुसार परिक्षण होने के उपरांत ही मटेरियल का उपयोग किया है ?और सडक निर्माण गुणवत्तापूर्ण बनी है । कहकर बीना जाच किए संभागीय अधिकारी की अनुसंशा पर प्रभारी मुख्य अभियंता योगेन्द्र बागोले भोपाल द्वारा सी एम हेल्पलाइन पर की गई शिका यत बंद कर दी गई? जो एक जाच का विषय है? जबकि आज वर्तमान मे दो दिन पुर्व अलिराजपुर जिले मे मानसु की पहली बरसात ने दस्तक दी और कट्टीवाडा व भाभरा क्षैत्र मे मात्र दो इंच ही वर्षा हु ई और ठेकेदार द्वारा घटिया सडक निर्माण की पोल खुल गई?

 भास्कर की पड़ताल मे पाया कि उदयगढ से भाभरा से कट्टीवाडा के बीच पुल पुलिया मे बडी बडी दरारे व सडक सहित पुलिया आदि धस गई व जगह जगह ग गड्ढे हो गये । ठेकेदार सिमेंट काक्रेंट का माल डालकर अपनी कमजोरी को छिपाने का काफी प्रयास कर रहा है किन्तु सडक व पुल पुलिया इतनी क्षति ग्रस्त हो गई अपनी कमजोरी छिपाये नही छिप रही है ? यहि नही जगह जगह सडक के साथ किनारे सोल्डर मे मोरम का नही मिटट्टी का उपयोग किया व दबा ई कार्य नही होने से जगह जगह सोल्डर सा ईड पटरी की पानी के साथ नी साथ बह गई व क ई पुलिया के बीच मे व पाल मे भी दरारे पड गई। मार्ग पर आवागमन भी चालु होने से कभी भी कोई बडी घटना दुर्घटना होने का भय बना हु आ है क्यु कि जॅहा सडक व पुलिया धसी है वहा पर लगातार वाहन के आने जाने से सडक और धसती जा रही है ।

   क्षैत्र के ग्रामीण रहवासीगण व जन प्रतिनिधियो का कहना है कि अभी तो मात्र मानसुन की पहली वर्षा ही हुई है जब बरसात का मौसम अपने पूरे सबाब पर बरसेगा तो उक्त घटिया सडक निर्माण की क्या दशा होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है?

   क्षतिग्रस्त पुल पुलिया व सडक जैसे उदयगढ के कनासिया फलिया मे सिमेंट काक्रेंट रोड पुरी तरह उखड गया, भाभरा मे बना सिमेंट काक्रेट रोड भी पुरी तरह जगह जगह नष्ट हो गया, यहि नहि ग्राम कदवाल ,काबरीसेल,करेली महुडी,केवडा, सयडा, इंदलावट, कट्टीवाडा,बडी पोल,आदि सहित सडक पुल पुलिया क्षतिग्रस्त होकर ठेकेदार व विभाग की मीली भगत से पहली वर्षा मे भ्रष्टाचार की भेट चड गये । उक्त सड़क नष्ट हु ई दो तीन दिन बीत ग ए किसी भी विभागीय अधिकारी सहीत किसी विधायक या जन प्रतिनिधि ने भी इस घटिया निमार्ण पर सवाल नही उठाया बडा आश्चर्य का विषय है ?

  जबकि कट्टीवाडा,कदवाल, सयडा, करेली महुडी, बडी पोल ,केवडा, रठौडी इंदलावट, आदि क ई रहवासीगणो को कई वर्षो बाद शासन से सडक की सुविधा उपलब्ध हु ई थी। इसके पुर्व उक्त सडक जर जर होने से लोगो को भाभरा आने जाने मे काफी मुश्किल का सामना करना पडता था ।वर्षा ऋतु मे तो क ई बार भाभरा कट्टीवाडा मार्ग ही ब्द हो जाता था जिससे आम नागरिक अपने काम काज के लिए आमखुट से होकर भाभरा व अलिराजपुर आना जाना पडता था.।अब जब यह मार्ग बना तो पहली ही बरसात मे भ्रष्टाचार की भेट चड गया तो अब वर्षा ऋतु मे कही यह मार्ग पुन: बंद नही हो जाए?

 कलेक्टर राघवेन्द्र सिह इस सबंध मे स्वंय घटिया सडक निर्माण की जाच कर कट्टीवाडा व भाभरा क्षैत्र की जनता को न्याय प्रदान करे वर्ना आम जनता को जन आन्दोलन पर मजबुर होना पड़ेगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |