Ad2
Banner1

जिले की बदहाल स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन कांग्रेसी नेता पटेल,

जिले की बदहाल स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन कांग्रेसी नेता पटेल,
पटेल ने पत्रकार वार्ता मे प्रशासन लगाए गंभीर आरोप

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 
अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में अलीराजपुर जिले की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर जमकर प्रहार कर कई आरोप लगाए। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि आदिवासी बाहुल्य इस जिले में आदिवासी और गरीब वर्गो पर अपराध और अत्याचार की घटनाएं तेजी से घटित हो रही है। ग्रामीणों पर झूठे केस बनाकर उनको परेशान किया जा रहा है । जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होकर चरमरा गई है, वर्तमान में कानून की व्यवस्था लचर हो गई है । अपराधियों का पुलिस के प्रति खौफ खत्म हो गया है, आमजनता का प्रशासन से विश्वास उठ गया है। जिले के थानों से बेतहाशा अवैध चौथ वसूली की जा रही है, थानों पर प्रतिमाह लाखों रुपए की बंदी ली जा रही है। जिले मे कानून के रखवाले ही चोर बने हुवे है, इससे बड़ी शर्मनाक की क्या बात हो सकती है। श्री पटेल ने बताया कि विगत दिनों जिले के सोंड़वा विकासखंड के ग्राम बेजड़ा में करोड़ों रुपए के सोने के सिक्के मिलने का मामला हुआ था । वही नानपुर थाना क्षेत्र मे भी चांदी चोरी के मामले मे नकली चांदी बदलने का मामला सामने आया । नकली चांदी वाले प्रकरण मे संबंधित पुलिस थाना प्रभारी पर अभी तक कार्यवाही नहीं होना, कई शंकाओं को जन्म देता है। पुलिस प्रशासन सिर्फ जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगा हुआ है। आरोपी आज भी फरार होकर घूम रहे है। पटेल ने बताया की जिले में अवैध शराब, अवैध रेत परिवहन सहित अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी रही है । उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जिले के पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव भी करीब तीन वर्षो तक यहां रहे, उनके कार्यकाल के दौरान जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हुआ करती थी । आज वर्तमान में कानून की व्यवस्था लचर होकर ध्वस्त हो गई है । पटेल ने बताया की सोने के सिक्के के मामले को लेकर गत दिनों भाजपा नेताओं ने भी प्रदर्शन किया था, उन्होंने दबाव के चलते इस मामले को अब ठंडा कर दिया । पटेल ने नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यातायात पुलिस नगर के चौराहे एवं बाहरी मार्गों पर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने में लगी हुई है। पटेल ने कहा जिले की स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून की बदहाल व्यवस्थाओ के खिलाफ आगामी 12 या 13 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा । जिसमे जिलेभर से हजारों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |