Ad2
Banner1

थाना प्रभारी ने शादी समारोह मे जाकर की अपील दी समझाईश कहा शादीया निरस्त करे।

थाना सोरवा अंतर्गत झिन्जणि फलिये एवं कस्बा फलिए मे शादी समारोह पर घर वालो को और फलिये मे जाकर लोगों को शादी निरस्त करने की समझाइश दी गई, एवं लोगों को बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले, सब अपने घर में रहें एवं सुरक्षित रहे इस मौके पर थाना प्रभारी योगेन्द्र सजोतिया व गांव के चौकीदार, पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे साथ ही थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंन्स का पालन करने व मास्क लगाने की समझाईश दी साथ ही यह भी बताया की कोरोना को हराने के लिये हमे शासन की गाईड लाईन का पालन करने व सामाजिक दुरी बनाने मे सहयोग करे जिससे हम सभी देश वासियों को कोरोना पर जीत मिल सके

 

कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाऐ

साथ ही थाना प्रभारी ने दल बल के साथ ग्राम मे कोरोना के वैक्सीन टिका लगाने के लिये भी पटेल व चौकीदार के साथ मिलकर जागरुकता फैलाई बताया की केसे टिका लगाने से कोरोना को हराया जा सकता है जिससे कुछ लोग प्रेरित होकर टिका लगाने के लिये भी तैयार हुऐ कहा हमारा समय आने पर हम टिका अवस्य लगवाऐगे।

बे वजह घुमने वालो को भैजा अस्थाई जैल

कर्फ्यू का उल्लंघन : गाँव मे भी सख्ती बिना वजह बाहर घूमने वाले 12 लोग गिरफ्तार, अस्थाई जेल भेजा

अलीराजपुर जिला के गांव सोरवा थाना में कोरोना कर्फ़्यू मे अकारण घूमने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में भेजा गया । साथ ही 18 लोगों बिना मास्क के चालान बनाए गए, लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई!

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।     |