Ad2
Banner1

थाना प्रभारी ने शादी समारोह मे जाकर की अपील दी समझाईश कहा शादीया निरस्त करे।

थाना सोरवा अंतर्गत झिन्जणि फलिये एवं कस्बा फलिए मे शादी समारोह पर घर वालो को और फलिये मे जाकर लोगों को शादी निरस्त करने की समझाइश दी गई, एवं लोगों को बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले, सब अपने घर में रहें एवं सुरक्षित रहे इस मौके पर थाना प्रभारी योगेन्द्र सजोतिया व गांव के चौकीदार, पटेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे साथ ही थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंन्स का पालन करने व मास्क लगाने की समझाईश दी साथ ही यह भी बताया की कोरोना को हराने के लिये हमे शासन की गाईड लाईन का पालन करने व सामाजिक दुरी बनाने मे सहयोग करे जिससे हम सभी देश वासियों को कोरोना पर जीत मिल सके

 

कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाऐ

साथ ही थाना प्रभारी ने दल बल के साथ ग्राम मे कोरोना के वैक्सीन टिका लगाने के लिये भी पटेल व चौकीदार के साथ मिलकर जागरुकता फैलाई बताया की केसे टिका लगाने से कोरोना को हराया जा सकता है जिससे कुछ लोग प्रेरित होकर टिका लगाने के लिये भी तैयार हुऐ कहा हमारा समय आने पर हम टिका अवस्य लगवाऐगे।

बे वजह घुमने वालो को भैजा अस्थाई जैल

कर्फ्यू का उल्लंघन : गाँव मे भी सख्ती बिना वजह बाहर घूमने वाले 12 लोग गिरफ्तार, अस्थाई जेल भेजा

अलीराजपुर जिला के गांव सोरवा थाना में कोरोना कर्फ़्यू मे अकारण घूमने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में भेजा गया । साथ ही 18 लोगों बिना मास्क के चालान बनाए गए, लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई!

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

हज यात्रियों के प्रशिक्षण,टीका-करण व स्वाथ्य परीक्षण हैतु एम.एस.मंसुरी (पाकीज़ा) द्वारा सम्पूर्ण सुविधा-युक्त शिविर का आयोजन किया गया     |     इंदौर से हज यात्रियों की फ्लाइट 12 को होगी रवाना, इस्तकबाल का सिलसिला हुआ शुरू     |         |     पंचायत भवन के ई-कक्ष में लगी भीषण आग, भीषण आग की लपटें देख मची अफरा तफरी     |     हज यात्रियों के प्रशीक्षण व टीका-करण हैतु मो.हुसैन मंसुरी (पाकीज़ा) को फिर मिला सैवा का अवसर     |     अलीराजपुर पुलिस ने ठाना है, शांतिपूर्ण मतदान कराना है।     |     सूत्रो से मिली जानकारी पूर्व विधायक मधोसिह डावर की बीजेपी में वापसी, कल आम्बुआ में वरिष्ठ नेताओं के बीच हो सकते है शामिल।     |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |