3 मडर में 24 घंटे में दो केस में हुए 3 मडर के आरोपीयों को सोरवा पुलिस ने धर दबोजा, सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/ सोरवा थाना अंतर्गत फुलमाल चांदरमुली में हुए डबल मडर सहित मेहणी में हुए मडर का खुलासा कर 24 घंटे के भीतर तीन मडर के 2 आरोपियों को सोरवा पुलिस ने धर-दबोचा इसे पुलिस की बड़ी सफलता कहां जा सकता है।
डबल मडर मामले में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी-ही पत्नी और उसके आशिक के साथ हत्या के मामले में अपराध क्रमांक 116/2023 धारा 302 IPC के तहत आरोपी वनचर तोमर भिलाला 45 वर्षीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया वही दुसरी हत्या जो की अपराध क्रमांक 117/2023धारा 323,302,IPC के तहत ग्राम मेहणी में हुई जिसमें आरोपी मुकाम अवलसिह भिलाला उम्र 50 वर्षीय को उमराली के करीब से पकड़ा दोनों आरोपियों की तलाश में निकली दो अलग अलग टीमों ने मात्र 24 घंटे में दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जो सराहनीय है।
आरोपियो की गिरफ्तारी में ये रहे मौजूद
सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल, उप निरीक्षक रणजीत मकवाना, प्रधान आरक्षक मगन सिंह , आरक्षक बलवंत वसुनिया, आरक्षक परमसिह, प्रधान आरक्षक दिवान, आरक्षक प्रकाश, आरक्षक रमेश का सराहनीय योगदान रहा।