स्वर्णिम श्री चारभुजाजी शताब्दी महोत्सव श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब :श्री चारभुजा नाथ मंदिर में पोशाक अर्पण की
विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
बड़ी खट्टाली । आलीराजपुर जिले के जोबट तहसील अंतर्गत ग्राम बड़ी खट्टाली में श्री चारभुजा नाथ मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र शादी से श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रतिदिन ग्राम में धर्ममयी माहौल बना हुआ है। सोमवार रात्री को बड़ी धूम-धाम से झालोद गुजरात की टीम ने आकर्षक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया एवं माता जी के गीत से वातावरण प्रशंसित किया। मंगलवार को रात्रि को लिमखेड़ा गुजरात की टीम ने सुंदरकांड प्रस्तुत किया जो काफी मनमोहक था।
बुधवार को भगवान श्री चारभुजा नाथ को मोहनलाल जी, अजय मालवी, विजय मालवी परिवार द्वारा ग्राम में धूमधाम से गाजे बाजे के साथ पोशाक लेकर श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे एवं मंदिर के पुजारी नारायण शर्मा को चारभुजा नाथ की पोशाक सौंपी। जिसे विधिवत चारभुजा नाथ को अर्पण की गई।
भगवान श्री चारभुजा नाथ जी को दूध से अभिषेक करने का लाभ रामकिशन रूपचंद परवाल परिवार द्वारा 2 लाख 85 हजार में बोली लेकर 31 से 6 अगस्त तक अभिषेक किया जावेगा। परवाल परिवार का समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में स्वागत किया गया। साथ ही 6 अगस्त को भगवान को चांदी की पोशाक अर्पण की जावेगी। जिसकी बोली चेतना पिता लक्ष्मीनारायण राठौड़ द्वारा ली गई। परिवार का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया। यज्ञशाला में धूमधाम से 15 जोड़ों द्वारा यज्ञ किया जा रहा है। प्रतिदिन श्रद्धालु मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि से दर्शन हेतु पहुच रहे हैं।
डोल ग्यारस पर्व पर उमड़ते हैं भक्त –
श्री चारभुजा धाम खट्टाली में सभी प्रमुख त्योहार उत्साह से मनाए जाते हैं। खासकर डोल ग्यारस पर्व का यहां काफी महत्व रहता है। बड़ी संख्या में जिले के अलावा आसपास के राज्यों से भक्त पहुंचते हैं। फाल्गुन मास की रंग तेरस को भी मंदिर में विशेष आयोजन होते हैं।