दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर कटठीवाडा में हुआ आयोजित

दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर कटठीवाडा में हुआ आयोजित

अतहर रिज़वी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर-राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में समस्त शासकिय एवं अशासकिय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र कटठीवाडा में 07 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया ।

शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड अलीराजपुर के सदस्यों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और एलिम्कों से अधिकृत सदस्यों द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतू चिन्हित किया गया । इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र अलीराजपुर के आईईडी प्रभारी एवं एपीसी श्री जितेन्द्र चौहान द्वारा शिविर का निरीक्षण कर पंजीयन एवं उपकरण हेतू पात्र बच्चों की जानकारी ली गई । शिविर में कुल 82 बच्चों का मूल्यांकन किया गया एवं 23 बच्चों को उपकरण हेतू चिन्हित किया गया।

यह रहे उपस्थित

इस दौरान ईट अलीराजपुर के डी प्रभारी श्री जेसी सिसोदिया, एमआरसी श्रीमती योगिता जमरा बीआरसी कटठीवाडा श्री शैलेन्द्रसिंह डावर, आईईडी एवं एमआरसी प्रभारी श्री अरमान सिंगार एवं श्री पंकज प्रजापति और समस्त बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहे ।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |