तेंदुए ने किया ग्रामीण पर हमला आई गंभीर चोटे , 2 सप्ताह में दो लोगों को किया घायल।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
सोशल मीडिया पर वायरल फेक विडियो
अलीराजपुर -जिले के ग्राम चिकलकुई में तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति को गंभीर चौटै आई है वहीं कुछ दिनों पहले एक बालिका को भी तेंदुए ने घायल किया था यह घटना अलीराजपुर जिले के ग्राम चिकलकुई की बताई जा रही है वहीं ग्राम घोंघा में भी तेंदुआ देखें जाने की जानकारी सोसल मीडिया पर वायरल हो रही। उक्त जंगली जानवर ने ना केवल ग्रामीण को बल्कि कुछ बकरियो को भी शिकार बनाया है।
तेजी से वायरल हो रहा फैक विडियो
सोशल मीडिया पर एक फेक विडियो जो की नर शेर का जो तेजी वायरल यह कहकर वायरल हो रहा है की यह चिकलकुई में देखा गया जब विडियो की सत्यता को जानने के लिए नाकेदार पवन राठौड़ से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा उक्त संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो मेरे पास भी आया था पर यह विडियो फेंक है जिले में शेर नहीं है हां तेंदुए होने की बात कही जिसको रेस्क्यू करने की लिखित जानकारी अधिकारियों को दे दी गयी है।
शेर या तेंदुआ जांच का विषय
वहीं सरपंच ने क्या कहा जब उक्त संवाददाता ने चिकलकुई सरपंच डुंगर सिंग पटेल से इस संबंध में चर्चा की तो संरपच साहब ने कहा कि ग्रामीणो ने देखा शेर मादा है और उसके साथ बच्चे भी हैं पर उक्त वीडियो में शेर नर है अब क्या सत्यता है यह जांच का विषय है यदि सच में मादा शेर है और शावक साथ हैं तो वन विभाग को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देना चाहिए फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है।
सरपंच डुंगर सिंग पटेल चिकलकुई
नोट- अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ वायरल विडियो की पृष्टि नहीं करता।