मुस्लिम समाज ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालकर मस्जिद चौक पर राष्टगान से समापन किया
मुस्लिम समाज ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालकर मस्जिद चौक पर राष्टगान से समापन किया
इरशाद मंसुरी/जुबेर निजामी
अलीराजपुर आजादी की 77 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत मुस्लिम समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ देशभक्ति तरानो के बिच मंगलवार दोपहर 04 बजे बस स्टैंड से तिरंगा यात्रा निकली गईं, समाजजनो ने हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाजजन शामिल हुए। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर मुस्लिम समाज के तत्वावधान में तिरंगा संदेश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । रैली मे मुस्लिम समाजजन हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुवे और देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के गगनभेदी नारों के साथ मंगलवार को बस स्टेण्ड से तिरंगा जन संदेश यात्रा प्रारंभ हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई बाहरपुरा पहुची जहाँ रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुस्लिम समाज ने तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय भावना का परिचय देते हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाए। समाज के सिराज तन्हा शायर ने कहा की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की पहचान और मान, सम्मान है यह लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर क्रांतिकारियों की याद दिलाता है। हम सभी भारतवासी हैं और राष्ट्रीय गरिमा से जुड़े इस तिरंगा अभियान में सभी मिलकर एक भाव के साथ शामिल हो सकते हैं अपने घरों में तिरंगा फैलाकर देशभक्ति की भावना को और बेहतर तरीके से रख सकते हैं |
इस अवसर पर रहे उपस्थित
तसद्दुक जिया चंदेरी Tj चंदेरी, शाहरुख सिंगल, सिराज तन्हा, नगरपालिका उपाध्यक्ष साबीर बाबा, शाहिद मकरानी जामा मस्जिद सदर, इकबाल मदनी, पेपु सैठ, जुबेर निजामी पत्रकार,साबीर सैख कब्रस्तान सदर, एजाज नवाबी, परवेज नवाबी, रफीक कुरैशी पत्रकार, इस्हाक़ बच्चु, साजीद मकरानी 4u, आकिब कुरैशी , हमीद होटल इंडिया, जहीर मुगल, इमरान खत्री पत्रकार, इरशाद मंसुरी पत्रकार, खलील सेठ ताज होटल, भुरा बरकाती, तबु कुरैशी,अली नवाबी, वंशीम जेडी, जावेद मीया, असलम निजामी, शकलेन कुरैशी, मोनी कुरैशी , फैजल कुरैशी लाला, सहित भारी संख्या में युवा मोजुद रहे।