भाजपा युवा मोर्चा ने निकली भव्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा
भाजपा युवा मोर्चा ने निकली भव्य तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा
अतहर रिज़वी रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कट्ठीवाड़ा के सानिध्य में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई। यात्रा का आरम्भ ग्राम पंचायत कवछा के किया गया जहाँ आस पास के सभी गावों से युवा मोटर-साइकिल ले कर कवछा के ध्याना फाटक पर एकत्र हुए। कवछा से आरम्भ हो कर बाईक रैली कट्ठीवाड़ा के मुख्य बाजार से होते हुए ग्राम पंचायत हवेलीखेड़ा गए जिसके पश्चात् रैली का सयड़ा में रैली का समापन किया गया। रैली में युवाओं ने ज़ोरशोर से देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए एवं अनुशासन व सहजता के साथ रैली का हिस्सा बने। रैली के पश्चात् कट्ठीवाड़ा मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश ने युवा का उत्साह वर्धन किया एवं आगामी विधान सभा चुनाव में अपने अपने बूथ को सशक्त करने कि बात भी कहीं। जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विजय बामनिया ने भी युवाओं को शानदार रैली कि बधाईया दी। रैली का आयोजन एवं आभार युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जयसिंह जादव ने किया। रैली में सुनील कनेश, महेन्द्र बामनिया, विजय बामनिया, जयराजसिंह जादव, पूर्वराजसिंह जादव, विशाल तोमर, अजय कनेश, वेरसिंह चौहान।