स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों की अनदेखी: शहीद स्मारक पर नहीं पहुंचा प्रशासन ना ही जनप्रतिनिधि
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर पुरा देश 77 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। चारों तरफ उत्साह और खुशी है मगर इस देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों की शहादत में बनाए गए शहीद स्मारक को हीअलीराजपुर के अफसर और नेता भूल गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि प्रशासन शहीदों को याद करना ही भूल गया। ना ही जनप्रतिनिधि ना ही प्रशासन की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी स्मारक पर ना ही ध्वजारोहण किया गया ना ही श्रद्धांजलि दी गयी ना ही शहीदों को याद किया गया बड़ी विडम्बना है। ऐसे में शहीदों के प्रति प्रशासन की बेरुखी स्पष्ट दिखाई दी।
मामला अलीराजपुर का है। जहाँ सर प्रताप स्कूल में शहीद स्मारक है। इस स्वतंत्रता दिवस पर शहीद स्मारक पर कोई भी ज़िला प्रशासन या नगरपालिका प्रशासन सहित कोई जनप्रतिनिधि नहीं गये। शहीद स्मारक को नजर अंदाज करना शहीदों की तौहीन है। जिला प्रशासन से नवागत कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को इसकी जानकारी नहीं है। क्योंकि वो जिले में नये है वहीं नगरपालिका अधिकारी कर्मचारी सहित जिले के जनप्रतिनिधि तो जानते हैं फिर नज़र अंदाज़ करना समझ के परे है जिसको लेकर 15 अगस्त को ये नगर में जन चर्चा का विषय बनी स्मारक को चौराहे पर या किसी सार्वजनिक जगह पर लगाने से नजरों में रहेगी इसे शहीद स्मारक को किसी व्यवस्थित जगह लगाना चाहिए जिससे हर दिन माल्यार्पण हो सके।