शहर काजी ने झंडा वंदन कर दी सलामी, नगर व जिले वासियों को दी शुभकामनाएं।
आदिल मकरानी/शाहरुख़ खत्री✍🏻
स्वतंत्रता दिवस देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं अलीराजपुर जिले के जोबट में शहर काजी सैय्यद मोहम्मद हसन (मम्मा मियां)जी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर जामा मस्जिद केंसप में झंडावंदन कर सलामी दी | वही मुस्लिम पंच सदर अख्तर बाबूजी नायाब सदर सजाउद्दीन खत्री सेकेट्री साबिर रंगरेज खत्री पंच के सदर मख्मुद्दीन खत्री वार्ड नम्बर 4 पार्षद नजमा मैडम आदि विशेष रूप से मौजूद थे। साथ ही शहर काजी सैयद मोहम्मद हसन (मम्मा मियां) जी ने स्वतंत्रता दिवस पर देश एवं नगर वासियों को बधाई शुभकामनाएं भी दी ।