चालक परिचालक संघ ने जमकर की आतिशबाजी,जाहिर की अपनी खुशी
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर- भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपनी और से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारो की प्रथम सूची जारी की गई जिसमें अलीराजपुर विधानसभा क्रमांक 191 से भाजपा उम्मीदवार नागरसिंह चौहान को बनाया गया है । नागरसिंह चौहान पूर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है। सर्वप्रथम 2003 में नागरसिंह चौहान को भाजपा से विधानसभा में टिकिट दिया गया था जिसमे श्री चौहन ने जीत हासिल कर सबसे कम उम्र के विधायक बने थे उसके बाद 2008 में फिर से जीत दर्ज की 2013 में फिर से विजय हुए । हालांकि लगातार 3 बार विजय हुए नागरसिंह चौहान को 2018 में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश पटेल के सामने हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार नागरसिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया जिसकी खुसी में स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर चालक परिचालक संघ ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इज़हार किया।
उक्त जानकारी चालक परिचालक संघ के मिडिया प्रभारी जुबेर निज़ामी द्वारा दी गयी।