जिला कांग्रेस कमेटी ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किए
जिला कांग्रेस कमेटी ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किए
इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट
अलीराजपुर म.प्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल, जिला संगठन प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़ एवं सह प्रभारी मधु हिरोड़कर की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी ओमप्रकाश राठोर ने अलीराजपुर विधानसभा एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारियों को नियुक्ति की घोषणा की । जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने बताया कि जिला कांग्रेस द्वारा जारी सूची अनुसार अलीराजपुर ब्लॉक प्रभारी महेंद्र रावत एवं सहप्रभारी ललित जेन, अलीराजपुर उप ब्लॉक प्रभारी कैलाश चौहान एवं सह प्रभारी दिलीप पटेल, सोंड़वा ब्लॉक प्रभारी खुर्शीद अली दिवान एवं सहप्रभारी श्याम सेंडी राठौड़ , जोबट ब्लॉक प्रभारी सानी मकरानी एवं सहप्रभारी यतीन्द्र शर्मा, आजाद नगर भाभरा ब्लॉक प्रभारी सेना पटेल एवं सहप्रभारी सोनू वर्मा, कठिवाडा ब्लॉक प्रभारी साबिर बाबा एवं सह प्रभारी चितल पँवार, कठिवाडा उप ब्लॉक प्रभारी राजेंद्र टवली एवं सहप्रभारी तरुण मंडलोई, छकतला ब्लॉक प्रभारी बापू रावत रावत एवं सहप्रभारी जुनेद कुरैशी,उदयगढ़ ब्लॉक प्रभारी सुनील खेड़े एवं सहप्रभारी मुस्तुफा बोहरा, बरझर उपब्लॉक प्रभारी लईक भाई एवं सहप्रभारी अबेसिंह करणसिंह को बनाया गया है । पार्टी नेताओं ने आशा की है की सभी नवनियुक्त प्रभारी एवं सह प्रभारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए सक्रियता से जुट जाए और पार्टी की रीति-नीतियों से आमजन एवं ग्रामीणों को अवगत कराएं ।