Ad2
Banner1

चोरों ने मोबाइल दुकान पर किया हाथ साफ, थाने के करीब मोबाईल दुकान पर हुई चौरी, चोरो के होसले बुलंद, रात्री गश्त पर उठरहे सवाल

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍

जोबट चोरीया रुकने का नाम ही नहीं ले रही है चोरों ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ नगदी सहित लाखों रुपए के मोबाइलो पर किया हाथ साफ चोर दुकान के ताले तोड़कर चोरीकर कैश और मोबाइल ले गए आपको बता दें उक्त चोरी जोबट थाने के करीब चोरों ने एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोर दुकान से नगदी और मोबाइल सहीत सामान ले गए। फिलहाल चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया गया है उक्त घटना आजाद रोड चौराहा की है। जोबट थाना परिसर से लगभग कुछ मीटर की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रात्रि गश्त पर भी उठ रहे हैं कहीं सवाल क्या पुलिस रात्रि में गश्त करती है उसके बावजूद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसको लेकर लोगों में रोष देखने को मिला है।

हुसैन मोबाइल शॉप के मालिक बुरहानी बोहरा द्वारा बताया गया की सुबह पास के दुकान मालिक इब्राहिम का फोन आया की उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं और दुकान से कैश और लाखों रुपए के मोबाइल व कुछ सामान जो चोरी हो गया है। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। अभी तक चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है फिलहाल चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है थाने के करीब चोरी होना कोई चुनौती से कम नहीं है अब देखना है पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या नहीं यह नगर में चर्चा का विषय है।

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |