Ad 1

चोरों ने मोबाइल दुकान पर किया हाथ साफ, थाने के करीब मोबाईल दुकान पर हुई चौरी, चोरो के होसले बुलंद, रात्री गश्त पर उठरहे सवाल

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍

जोबट चोरीया रुकने का नाम ही नहीं ले रही है चोरों ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ नगदी सहित लाखों रुपए के मोबाइलो पर किया हाथ साफ चोर दुकान के ताले तोड़कर चोरीकर कैश और मोबाइल ले गए आपको बता दें उक्त चोरी जोबट थाने के करीब चोरों ने एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर चोर दुकान से नगदी और मोबाइल सहीत सामान ले गए। फिलहाल चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया गया है उक्त घटना आजाद रोड चौराहा की है। जोबट थाना परिसर से लगभग कुछ मीटर की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रात्रि गश्त पर भी उठ रहे हैं कहीं सवाल क्या पुलिस रात्रि में गश्त करती है उसके बावजूद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसको लेकर लोगों में रोष देखने को मिला है।

हुसैन मोबाइल शॉप के मालिक बुरहानी बोहरा द्वारा बताया गया की सुबह पास के दुकान मालिक इब्राहिम का फोन आया की उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं और दुकान से कैश और लाखों रुपए के मोबाइल व कुछ सामान जो चोरी हो गया है। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। अभी तक चोरी हुए सामान और कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है फिलहाल चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है थाने के करीब चोरी होना कोई चुनौती से कम नहीं है अब देखना है पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या नहीं यह नगर में चर्चा का विषय है।

 

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |