Ad2
Banner1

बैंक मित्रों व बैंक सखी ने प्रधानमंत्री के नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अनेक समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

बैंक मित्रों व बैंक सखी ने प्रधानमंत्री के नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अनेक समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

जुबेर निजामी की रिपोर्ट

  अलीराजपुर-बैंक मित्र कीओस्क संचालको ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में समस्त राष्ट्रीय बैको ने सन 2008-09 से बैंको ने फाइनेंशियल इंक्लूजन योजना के तहत बैंक मित्र की नियुक्ति की थी महोदय जी बैंक मित्रो ने ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव में घर घर जाकर बैंक खाते खोले जिसमे शासन की योजना मनरेगा सभी पेंशन निधि की राशि निकाल कर गांव वालो को घर घर दी l महोदय जी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना जनधन योजना में समस्त ग्रामवासियों के गांव में कैंप लगाकर संपूर्ण जनता के जीरो अकाउंट खोले माननीय प्रधानमंत्री जी ने बैंक मित्रो को 5000 पांच हजार रुपया प्रति माह देने की घोषणा की परंतु आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुऐ महोदय जी इस महत्वाकांक्षी योजना ने पूरे विश्व में रिकार्ड कायम करते हुए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड में नाम दर्ज कराया और देश को बैंकिग के क्षेत्र में वर्ल्ड आनर मिला lनोट बंदी के समय बैंक मित्र ने बैंकिंग की ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राही को राशि पूर्ति करते हुए अहम भूमिका का निर्वाह कियाकोरोना काल में स्थानीय प्रशासन के आदेश के अनुसार अपनी सेवाएं दी जिसमे बैंक मित्रो को अपनी जान भी गंवा दी है फिर बैंक मित्र ने अपनी जान की बाजी लगाकर अपने यूएसबी/ सी एस पी को खुला रखा l, महोदय जी केंद्र शासन और राज्य शासन की योजना किसान सम्मान निधि, और आपके द्वारा प्रदेश की बहनों की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना में हम बैंक मित्रो ने पूरी ऊर्जा से दिन रात एक कर खाते का संचालन डी बी टी के साथ करके प्रदेश की हर ग्रामीण बहन को योजना से मिलने वाली राशि उन तक पहुंचाई है lमहोदय जी बैंक मित्र आज आर्थिक और मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित है प्रधान मंत्री जी द्वारा की गई घोषणा 5000 रुपया प्रति माह मानदेय जो आज तक नहीं दिया जा रहा और साथ ही प्राइवेट कंपनिया प्रति बैंक मित्र प्रति माह 20% से 40% कमीशन खा रही है साथ ही कमोशन स्लैब में तरीके तरीके के चार्ज लगा रही है आर्थिक और मानसिक प्रताड़ित कर बंधुआ मजदूर से भी निचली श्रेणी में लाकर बैंक मित्र का जीवन बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है 

बैंक मित्र की दुर्दशा का मुख्य कारण बैंक मित्र और बैंक के बीच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सर्विस प्रोवाइडर का होना है

महोदय जी प्रदेश के समस्त बैंक मित्रो का आपसे करबद्ध प्रार्थना है

यूनीयन की 4 मागे है

1 , बैंक और बैंक मित्रो के मध्य कंपनियों को हटाया जावे l

2, माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुसार प्रति माह निश्चित मानदेय 2014 से 5000 रुपया आज दिनांक तक बड़ते क्रम में दिया जावे 

3, बैंक मित्र का 150000रुपया का स्वास्थ्य बीमा बीमा किया जावे

4, बैंक मित्र को स्थाई मानदेय बढ़ते क्रम दिया जावे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |