शकील क़ुरैशी हुए 6 जिलो की कुरैशी बिरादरी के उपाध्यक्ष पद पर मनमोनित, इस उपलब्धी पर कुरेशी बिरादरी मे खुशी की लहर।
शकील क़ुरैशी हुए 6 जिलो की कुरैशी बिरादरी के उपाध्यक्ष पद पर मनमोनित, इस उपलब्धी पर कुरेशी बिरादरी मे खुशी की लहर।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-ऑल इंडिया जमिअतुल क़ुरैश छ जिला कुरैशी जमाअत के जिम्मेदारो की सहमति व चुनाव कन्वीनर की अनुशंसा पर छः जिला क़ुरैशी जमाअत के उपाध्यक्ष पद पर अलीराजपुर के शकील क़ुरैशी को मनमोनित किया गया। ज्ञात हो कि 18 अक्टूबर को ऑल इंडिया कुरैश 6 जिला क़ुरैशी जमाअत की मीटिंग खरगोन जिले के कसरावद में रखी गयी थी जिसमे बुरहानपुर,खंडवा,खरगोन,बड़वानी,धार,आलीराजपुर जिले के जिम्मेदारों ने शिरकत की तथा सर्व सहमति से शकील गुलामनबी क़ुरैशी को उपाध्यक्ष बनाया गया। 6 जिला क़ुरैशी जमाअत के जिम्मेदारों द्वारा श्री क़ुरैशी को दायित्व सौपते हुए कहा कि आप अपने पद पर राहकर अपने कार्यकाल के दौरान अपनी बिरादरी(समाज) की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और देशहित में कार्य करते रहेंगे।
ईष्ट मित्र व समाजजन ने किया सम्मान
श्री शकील क़ुरैशी को 6 जिले की क़ुरैशी जमाअत के उपाध्यक्ष पद पर मनमोनित होने पर अलीराजपुर क़ुरैशी जमात व ईष्ट मित्र द्वारा उनके निवास पर पहुँचकर फूलमाला पहनाकर व सम्मान किया गया तथा मिठाई खिलाकर मुह मीठा किया गया। इस दौरान नवागत उपाध्यक्ष शकील क़ुरैशी ने समाजजनों को भरोसा देते हुए कहा कि वो समाज कल्याण कार्य हेतु लिए सदैव तत्पर रहेंगे व अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाएंगे।