सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च,पांच क्रिटिकल मतदान केंद्र क्रमांक क्षेत्र का किया भृमण
सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च,पांच क्रिटिकल मतदान केंद्र क्रमांक क्षेत्र का किया भृमण।
सिलदार चौहान की रिपोर्ट
अलीराजपुर-सोरवा आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के निर्देशानुसार आज सोमवार 23 अक्टूबर को थाना सोरवा क्षेत्र में थाना प्रभारी दिलीप चंदेल के नेतृत्व में सी आर पी एफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार एवं उनके 29 का बल तथा थाना के 9 का बल लेकर कस्बा सोरवा,चौकी फूलमाल, कुंडवाट में फ्लेग मार्च निकाला गया। सुबह 9.45 बजे से 2 बजे तक थाना सोरवा से मय शासकीय वाहन वज्र वाहन, अधिग्रहण वाहन के साथ कुल 05 क्रिटिकल मतदान केंद्र क्रमांक क्षेत्र में फ्लेग मार्च किया। पुलिस द्वारा सभी से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने व किसी भी अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी ।