Ad 1

जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।

जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे के उपलक्ष्य मे एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा से एड्स जेसी बिमारी से बचा जा सके एड्स से बचाव के दिशा निर्देश एवं समाझाईस दी जा रही है जिसमे अलीराजपुर के बाहरपुरा मंदिर के आस पास सहित उमराली नाका तीखी इमली सेमल पार्टी हॉटस्पॉट पर एचआईवी एड्स के कारण व बचाव बताये गए व रेड रिबन लगाकर HIV/AIDS के प्रति HRG व लोगों को जागरूक किया गया वही सभी लोगो के हस्ताक्षर करवाये गए IEC मटेरियल वितरित किया गया HIV /AIDS की अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रिय हेल्प लाइन के निशुल्क नंबर 1097 पर संपर्क करने की समझाइश दिनांक गई ।

ये रहे उपस्थित

जागरूकता मे इनका रहा योगदान जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी आई अलीराजपुहितेषा बघेल, मनीषा गाडरिया, शीला कनेश, संगीता सोलंकी, सोनू पिपलाज, शीतल बारेला, नेहा डावर, राहुल भिंडे, दुर्गेश सोलंकी , मनीष भिंडे, इनके द्वारा कार्यकम किया जा रहा है और 15 दिनो  तक यह कार्यक्रम चलेगा।

जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी आई अलीराजपुर

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |