नगरीय प्रशासन द्वारा खुले में संचालित मांस दुकानों की जांच,मांस मछली को ढ़क कर बेचने के दिये निर्देश
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
आजादनगर-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव के दिशानिर्देश पर प्रदेशभर में अवैध रूप से सार्वजनिक क्षेत्र में संचालित हो रही मांस की दुकानों को हटाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में आज दोपहर नगर परिषद आजादनगर द्वारा नगर में अवैध रूप खुले में संचालित हो रही मांस की दुकानों की जांच की गई। नगर पालिका के जांच दल द्वारा आजादनगर में संचालित सभी मांस मछली की दुकानों पर जाकर जांच कर सार्वजनिक स्थान पर खुले में संचालित मांस मछली के दुकानदारों को के निर्देश दिये। तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर द्वारा शख़्त निर्देश दिए गए कि मांस मछली का निकला हुआ खराब मटेरियल पिचिंग ग्राउंड पर एक खड्डे में जाकर डालें और खुली दुकानों पर पर्दा लगाकर मांस मछली को ढक कर बेचे अन्यथा शख़्त कार्यवाही की जाएगी।
वही नगर मे फटाका व्यापारियो को भी समझाईश दी गई।
इस दौरान तहसीलदार आज़ादनगर श्री जितेंद्र सिंह तोमर,थाना प्रभारी गोपाल परमार,मुख्य नगरपरिषद अधिकारी सुनील ठाकुर,सुरेश देवड़ा समेत नगरपरिषद व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।